टेक्‍नोलॉजी विदेश

Google Drive हैकर्स के निशाने पर, गूगल ने खुद यूजर्स को किया अलर्ट

नई दिल्ली (New Delhi)। यदि आप भी गूगल के यूजर (Google users) हैं और गूगल ड्राइव (Google Drive) का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए बड़ी खबर है। गूगल ड्राइव (Google Drive) हैकर्स (hackers) के निशाने पर है। ऐसा हम नहीं बल्कि खुद गूगल कह रहा है। गूगल ने अपने सभी गूगल ड्राइव यूजर्स को चेतावनी देते हुए कहा है कि यूजर्स स्पैम अटैकर (spam attacks) के निशाने पर हैं।


गूगल ने कहा है कि गूगल ड्राइव यूजर्स के पास संदिग्ध फाइल के लिंक आ रहे हैं। गूगल ने कहा है कि इस स्पैम के बारे में उसकी टेक्निकल टीम को भी जानकारी है और टीम इसे फिक्स करने के लिए काम कर रही है।

गूगल ने कहा है कि यदि आपके पास भी गूगल ड्राइव का कोई लिंक आता है तो उस पर क्लिक करने की गलती ना करें। यदि आपको भी लगता है कि कोई ऐसा मेल आया है जिसमें ड्राइव का लिंक है तो उस पर क्लिक ना करें।

इसके अलावा यदि गूगल ड्राइव के अप्रुवल का कोई लिंक आता है तो उस पर भी क्लिक ना करें और ना ही अप्रूव करें। इस तरह के मेल को स्पैम में मार्क करें। जरूरत हो तो इस तरह के मेल भेजने वाली आईडी को भी ब्लॉक करें। कई मामलों तो गूगल खुद ही ऐसी फाइल को ब्लॉक कर देता है। ऐसे में यूजर उसे ओपन नहीं कर पाते हैं।

Share:

Next Post

US प्रतिबंधों से छूट प्राप्त फंड ईरान के मुल्लाओं तक नहीं पहुंचेगाः अमेरिका

Sat Mar 16 , 2024
वाशिंगटन (Washington)। अमेरिका (America) ने कहा है कि अमेरिकी प्रतिबंधों (US sanctions) से छूट प्राप्त फंड ईरान (Iran) नहीं जाएंगा। अमेरिका ने कहा कि इराक (Iraq) से जाने वाला पैसा ईरान (Iran) के मुल्लाओं (mullahs) तक नहीं पहुंचेगा। अमेरिका के व्हाइट हाउस (White House) के राष्ट्रीय सुरक्षा संचार सलाहकार (National Security Communications Advisor) जॉन किर्बी […]