टेक्‍नोलॉजी

Google ने दिया गेमर्स को Gift! अब खेलते वक्त नहीं परेशान करेंगे विज्ञापन, जानकर झूम उठे यूजर्स

नई दिल्ली: गूगल ने सोमवार को प्ले स्टोर में प्ले पास सेक्शन शुरू करने की घोषणा की, जिसमें एक निश्चित मंथली या ईयरली फीस पर बिना विज्ञापन के 1,000 से अधिक ऐप और गेम की पेशकश की जाएगी तथा उनकी प्रीमियम सुविधाओं तक पहुंच दी जाएगी. प्ले पास कलेक्शन में गेम, पहेलियां या जंगल एडवेंचर्स, वर्ल्ड क्रिकेट बैटेल जैसे जैसे एक्शन गेम्स शामिल होंगे. जानिए इसके बारे में सबकुछ…

109 रुपये में ले सकते हैं सब्सक्रिप्शन
इसके जरिए यूटर, यूनिट कन्वर्टर, ऑडियोलैब और फोटो स्टूडियो प्रो जैसे ऐप की पेशकश भी करेगा. कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘प्ले पास 59 देशों के डेवलपर्स से 41 कैटेगरीज में 1,000 से अधिक हाई क्वालिटी और क्यूरेटेड कलेक्शन की पेशकश करेगा, जिसमें भारत के कई ऐप भी शामिल हैं. उपयोगकर्ता एक महीने के ट्रॉयल के साथ शुरुआत कर सकते हैं और 99 रुपये प्रति माह या 889 रुपये वार्षिक की सदस्यता ले सकते हैं. यूजर 109 रुपये में एक महीने की प्रीपेड सदस्यता का भी लाभ उठा सकते हैं.’’


90 देशों में किया शुरू
Google फैमिली ग्रुप के साथ, फैमिली मैनेजर अपनी Play Pass सब्सक्रिप्शन को परिवार के अधिकतम पांच अन्य सदस्यों के साथ शेयर कर सकते हैं. 90 देशों में यूजर्स तक पहुंचने की क्षमता के साथ, Play Pass सभी प्रकार के ऐप्स और गेम के भारतीय डेवलपर्स को अपने वैश्विक उपयोगकर्ता आधार का विस्तार करने और नई राजस्व धाराओं को अनलॉक करने के लिए एक नया अवसर प्रदान करेगा. Google हर महीने नए गेम और ऐप जोड़ने के लिए ग्लोबल और स्थानीय डेवलपर्स के साथ काम करना जारी रखेगा ताकि Play Pass पर हमेशा कुछ नया खोजा जा सके.डेवलपर्स यहां भाग लेने के तरीके के बारे में अधिक जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.

इन ऐप्स पर परेशान नहीं करेंगे ऐप्स
Play Pass कलेक्शन में ऐसे गेम से लेकर कई शीर्षक शामिल हैं जो आराम करने में मदद करते हैं – चाहे वह खेल हो, पहेलियाँ हों, या एक्शन गेम हों – उत्पादकता बढ़ाने वाले ऐप्स तक. यूजर्स को जंगल एडवेंचर्स, वर्ल्ड क्रिकेट बैटल 2 और मॉन्यूमेंट वैली जैसे प्रसिद्ध गेम, यूटर, यूनिट कन्वर्टर और ऑडियोलैब जैसे मददगार ऐप के साथ-साथ छिपे हुए रत्न जैसे फोटो स्टूडियो प्रो, किंगडम रश फ्रंटियर्स टीडी, और भी बहुत कुछ मिलेगा.

Share:

Next Post

स्वास्थ्य योजनाओं का समय पर मिले हितग्राहियों को लाभ

Mon Feb 28 , 2022
जबलपुर। कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी ने जिले में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य कार्यक्रमों के प्रभावी क्रियान्वयन पर जोर देते हुये स्वास्थ्य से जुड़ी सभी योजनाओं का लाभ तय समय पर हितग्राहियों तक पहुंचाने के निर्देश दिये हैं । आज सोमवार को समय सीमा प्रकरणों की समीक्षा बैठक में सीएम हेल्पलाइन से प्राप्त शिकायतों के निराकरण […]