डेस्क। यदि आपके पास एंड्रॉयड फोन (Android Phone) है तो उसमें Google Photos एप निश्चित तौर पर होगा। हम यह दावे के साथ इसलिए कह रहे हैं क्योंकि सभी एंड्रॉयड फोन में गूगल फोटोज डिफॉल्ट रूप (Default Form) से मिलता है। Google Photos में कई सारे इफेक्ट्स और एडिटिंग टूल मिलते हैं जो कि वास्तव में काम के हैं। अब गूगल ने Google Photos के लिए एक नया फीचर जारी किया है जो आपके काम को आसान बना सकता है।
Google ने Google Photos एप के लिए एक नया फीचर पेश किया है, जो बैकअप किए गए फोटो और वीडियो को डिलीट करना आसान बनाता है। इस फीचर को पहली बार जून में देखा गया था, जब Google Photos एप में इसके लिए कोड स्ट्रिंग्स का पता चला।
इस फीचर को ‘Undo Device Backup’ नाम दिया गया है, जो यूजर्स को Google की क्लाउड स्टोरेज से मीडिया हटाने की सुविधा देता है, बिना डिवाइस के लोकल स्टोरेज को प्रभावित किए। Google ने अपनी सपोर्ट पेज पर इस फीचर की जानकारी दी है। इसके आने से पहले Google Photos बैकअप से फोटो और वीडियो डिलीट करने का कोई सीधा तरीका नहीं था। अगर बैकअप से मीडिया हटाना होता, तो उसे डिवाइस के लोकल स्टोरेज से भी हटाना पड़ता था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved