बड़ी खबर व्‍यापार

कर्ज देने वाली APP पर Google की कार्रवाई, प्ले स्टोर से बैन किए 2000 से ज्यादा लोन ऐप

नई दिल्ली। ऐप के जरिए लोन देने वालों पर शिकंजा कसता जा रहा है. दिग्गज टेक कंपनी गूगल (Google) ने इस वर्ष जनवरी से अब तक भारत के प्ले स्टोर से कर्ज की पेशकश करने वाली 2,000 से अधिक ऐप (Loan App) को हटा दिया है.



कंपनी के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि शर्तों का उल्लंघन (breach of conditions), जानकारी को गलत तरीके से पेश करने और संदिग्ध ऑफलाइन व्यवहार (offline transaction) के लिए इन ऐप के खिलाफ कार्रवाई की गई है. टेक्नोलॉजी सेक्टर (technology sector) की दिग्गज कंपनी आने वाले हफ्तों में इस क्षेत्र में नीतियों को कड़ा करने की भी कोशिश कर रही हैं.

गूगल के एशिया प्रशांत क्षेत्र (Asia Pacific region) के सीनियर डायरेक्टर और ट्रस्ट और सेफ्टी हेड सैकत मित्रा ने कहा कि कंपनी उन सभी क्षेत्रों में रेगुलेशंस का पालन करने के लिए प्रतिबद्ध है जिनमें वह संचालन करती है. उन्होंने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर होने वाले ऑनलाइन नुकसान को रोकने के लिए पर्याप्त प्रयास के सवाल पर कहा कि गूगल की प्राथमिकता और इसके मूल मूल्य हमेशा यूजर सेफ्टी के आसपास रहे हैं.

मित्रा ने कहा, ‘‘हमने जनवरी से लेकर अब तक लोन की पेशकश करने वाली 2,000 से अधिक ऐप को भारत के प्लेस्टोर से हटाया है. यह कार्रवाई प्राप्त सबूत और जानकारी, नीतियों के उल्लंघन, खुलासा करने वाली सूचना की कमी और गलत सूचना देने के आधार पर की गई है. लोन ऐप समस्या ‘चरम पर’ है और इस मुद्दे पर ध्यान केंद्रित करने से इसका हल ढूंढा जा सकता है.’’

Share:

Next Post

भारत-अमेरिका के सैन्य अभ्यास से बौखलाया चीन, कहा- तीसरे पक्ष की दखलंदाजी नहीं करेंगे बर्दाश्त

Fri Aug 26 , 2022
नई दिल्‍ली । अमेरिका (America) के साथ भारत (India) के प्रस्तावित युद्ध अभ्यास (war exercise) का चीन (China) ने जोरदार विरोध किया है. चीन ने कहा है कि वह बॉर्डर से जुड़े विवाद (border dispute) में तीसरे पक्ष के दखल देने के सख्त खिलाफ है. भारत अमेरिका के साथ अक्टूबर में उत्तराखंड के औली में […]