बड़ी खबर

Covidsheild के दो डोज के बीच के अंतराल पर सरकार सहमत, जानिए कितने दिन


नई दिल्ली । कोरोना वायरस टीका (Corona virus vaccine) का बेहतर असर जानने के लिए इसके दो रोज के बीच तीन माह का अंतराल जरूरी है। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया और अमेरिका, ब्रिटेन में मिले परिणामों के आधार पर मी‍डिया में यह समाचार आनेे के बाद भारत के ड्रग कंट्रोलर जनरल ऑफ इंडिया ने इस पर सहमति जताते हुए सीरम को अब इसे लेकर लिखित आदेश जारी कर दिया  है। इसके तहत 18 वर्ष या उससे अधिक आयु के लोगों को ही कोवीशील्ड दिया जा सकता है। आमतौर पर 4 सप्ताह में दूसरी खुराक दी जा सकती है लेकिन सामने आ रहे परिणामों के मद्देनजर सीरम को 12 सप्ताह के अंतराल पर दो डोज देने की स्वीकृति दे दी है।

12 साल के बच्चों में भी परीक्षण पर विचार
कोवीशील्ड का इस्तेमाल 18 वर्ष या उससे अधिक आयु के लोगों को में किया जाएगा। जबकि भारत बायोटेक के को वैक्सीन टीका को 12 वर्ष या उससे अधिक आयु वालों को दिया जा सकेगा। क्योंकि तक इस से कम आयु के बच्चों में टीका का परीक्षण नहीं हुआ है। इसलिए सरकार बच्चों के लिए अलग से परीक्षण पर विचार कर रही है। फिलहाल की स्थिति देखें तो अभी 12 साल से कम आयु के बच्चों को टीकाकरण में शामिल नहीं किया गया है।

Share:

Next Post

Bhabi Ji Ghar Par Hai की नई 'गौरी मेम' की महीनों बाद तलाश हुई पूरी

Tue Jan 5 , 2021
मुंबई। &TV पर प्रसारित होने वाले बहुचर्चित टीवी शो में से एक है “भाभी जी घर पर हैं” (Bhabi Ji Ghar Par Hai) में कई महीनों से नई ‘अनीता भाभी’ की तलाश चल रही थी जो अब जा कर पूरी हो गई है। सौम्य टंडन (Saumya Tandon) पिछले साल अगस्त में शो को अलविदा कहा […]