मनोरंजन

Bhabi Ji Ghar Par Hai की नई ‘गौरी मेम’ की महीनों बाद तलाश हुई पूरी

मुंबई। &TV पर प्रसारित होने वाले बहुचर्चित टीवी शो में से एक है “भाभी जी घर पर हैं” (Bhabi Ji Ghar Par Hai) में कई महीनों से नई ‘अनीता भाभी’ की तलाश चल रही थी जो अब जा कर पूरी हो गई है। सौम्य टंडन (Saumya Tandon) पिछले साल अगस्त में शो को अलविदा कहा थापिछले 5 महीनों से गौरी मेम की तलाश हो रही थी। इस रोल के लिए कई मशहूर एक्ट्रेस के नामों को लेकर चर्चा तेज हुई थी, लेकिन कही बात नहीं बन सकी। अब आ रही खबरों के अनुसार पुरानी ‘अनीता भाभी’ यानी सौम्य टंडन (Saumya Tandon) की जगह अब एक्ट्रेस नेहा पेंडसे (Nehha Pendse) लेने जा रही हैं।  

बता दे सौम्या टंडन ने शो में अनीता भाभी का रोल पांच साल तक निभाया। साल 2015 में शुरू हुए इस शो की शुरुआत से ही सौम्या इसका हिस्सा थीं। अंगूरी भाभी का किरदार पहले शिल्पा शिंदे निभाती थी जिन्होंने शो के प्रोड्यूसर के साथ विवाद के चलते शो छोड़ दिया था। अब वह किरदार शुभांगी अत्रे पोएरी निभा रही है  

शो के प्रोड्यूसर संजय कोहली और बिनायफर (Sanjay Kohli and Binayafar) ने सबसे पहले नेहा पेंडसे को अनीता भाभी के रोल लिए अप्रोच किया था। सौम्य टंडन के जाने के बाद नेहा उनकी पहली पसंद थीं। उस वक्त बात नहीं बन ने से मेकर्स ने दूसरी एक्ट्रेसेस से संपर्क करना शुरू कर दिया था। चार महीने बाद जब मेकर्स ने नेहा से दोबारा संपर्क किया तो डील हो गई। नेहा ने इससे पहले  इन दोनों के मे आइ कम इन मैडम (May I come in Madam) शो में लीड रोल निभाया था।

नेहा से पहले कांटा लगा एक्ट्रेस शेफाली जरीवाला (Shefali Jariwala) द्वारा यह रोल निभाने को लेकर चर्चा चली थी, मगर इस बात का मेकर्स और खुद एक्ट्रेस ने खंडन कर दिया था. 

 

 

Share:

Next Post

इस राज्य में सरकार देगी स्कूल जाने वाली हर छात्रा को प्रतिदिन 100 रुपये

Tue Jan 5 , 2021
असम में स्कूल जाने वाली हर छात्रा को कक्षाओं में शामिल होने के लिए प्रतिदिन 100 रुपये मिलेंगे। यह जानकारी असम के शिक्षा मंत्री हिमंत बिस्व सरमा ने दी। उन्होंने कहा कि बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए यह पहल की जा रही है। शिक्षा मंत्री ने आगे बताया कि वर्तमान महीने के अंत […]