बड़ी खबर व्‍यापार

सरकार कर रही है एक और प्रोत्‍साहन पैकेज की तैयारी: वित्‍त मंत्रालय

नई दिल्ली। कोविड-19 संकट के बीच केंद्र सरकार एक और प्रोत्‍सान पैकेज का ऐलान कर सकती है। वित्त मंत्री के प्रोत्साहन पैकेज के एक और विकल्प मौजूद वाले बयान के ठीक एक दिन बाद वित्‍त मंत्रालय ने ये बात कही है। मंत्रालय की ओर से अधिकारिक तौर पर कहा गया है कि सरकार एक और प्रोत्साहन पैकेज की तैयारी कर रही है।

आर्थिक मामलों के सचिव ने दी जानकारी
आर्थिक मामलों के सचिव तरुण बजाज ने कहा कि वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अधिकारियों को एक और प्रोत्साहन पैकेज की तैयारी करने को कहा है। बजाज ने कहा कि वित्‍त मंत्रालय इस पर काम कर रहा है। उन्‍होंने कहा कि सरकार को आवश्यक उपायों पर विभिन्न मंत्रालयों और सेक्टर्स से सुझाव भी मिले हैं। बजाज ने इसकी जानकारी एक वर्चुअल इवेंट के दौरान दी।

वित्‍त मंत्री ने दिन पहले कही थी ये बात
बजाज ने कहा है कि अगले वित्‍त वर्ष के बजट की तैयारी करते समय हम इस साल और विभिन्न मंत्रालयों की जरूरतों के खर्च भी देख रहे हैं। ज्ञात हो कि वित्त मंत्री ने एक दिन पहले 15वें वित्त आयोग के अध्यक्ष एनके सिंह की पुस्तक के वर्चुअल लॉन्चिंग के मौके पर ये बात कही थी। उन्‍होंने कहा था कि कोरोना महामारी के चलते पैदा हुए आर्थिक हालात से निपटने के लिए सरकार के पास एक और प्रोत्साहन पैकेज का विकल्प मौजूद है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

आज आपके सितारे क्या कहते हैं, जाने गुरुवार का राशिफल

Thu Oct 22 , 2020
युगाब्ध-5122, विक्रम संवत 2077, राष्ट्रीय शक संवत-1942 सूर्योदय 06.08, सूर्यास्त 06.23, ऋतु – शरद आश्विन शुक्ल पक्ष षष्ठी, गुरुवार, 22 अक्टूबर 2020 का दिन आपके लिए कैसा रहेगा। आज आपके जीवन में क्या-क्या परिवर्तन हो सकता है, आज आपके सितारे क्या कहते हैं, यह जानने के लिए पढ़ें आज का भविष्यफल। मेष राशि :- आज का […]