बड़ी खबर

चार्ल्स शोभराज नेपाल की जेल से रिहा – 15 दिनों के भीतर उसे डिपोर्ट करें – सुप्रीम कोर्ट


काठमांडू । नेपाल के सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद (After the Order of the Supreme Court of Nepal) शुक्रवार को चार्ल्स शोभराज (Charles Sobhraj) को रिहा कर दिया गया (Released) । जेल से रिहा किए जाने के (To be Released from Prison) 15 दिनों के भीतर (Within 15 Days) उसे डिपोर्ट करने का (To Deport Him) सुप्रीम कोर्ट ने आदेश दिया (Supreme Court Ordered) । वह साल 2003 से दो अमेरिकी पर्यटकों की हत्या के आरोप में नेपाल की जेल में बंद था। फ्रेंच सीरियल किलर चार्ल्स शोभराज को उसकी बढ़ती उम्र के आधार पर रिहा किया गया है।


इससे पहले चार्ल्स शोभराज की पत्नी निहिता बिश्वास ने कहा कि हम सुरक्षा कारणों से चार्ल्स शोभराज को आज शाम तक फ्रांस में उनके परिवार के पास भेजने की कोशिश कर रहे हैं। हार्ट सर्जरी के बाद उन्हें कुछ समस्याएं हैं। हो सकता है उन्हें दूसरी सर्जरी की जरूरत पड़े। उनके लिए सेहत और परिवार भी प्राथमिकताओं में हैं।

चार्ल्स शोभराज की उम्र 78 साल है। वह 2003 से नेपाल की जेल में बंद था। सुप्रीम कोर्ट ने अपना फैसला सुनाते समय कहा कि प्रिजन मैनेजमेंट रेगुलेशन 65 साल से अधिक उम्र के कैदियों को उनके अच्छे बरताव पर 75 फीसदी तक सजा अवधि में छूट की बात कहता है। चार्ल्स शोभराज के वकील भी उसकी रिहाई के लिए लंबे समय से नेपाली कोर्ट से डिमांड कर रहे थे।

नेपाल सेंट्रल जेल के जेलर ईश्वरी प्रसाद पांडे ने बताया कि चार्ल्स ने उनसे कहा है कि वह जेल के बाहर मौजूद मीडिया से बात नहीं करना चाहता। आपको बता दें कि चार्ल्स शोभराज के ऊपर दुनिया के कई देशों में केस दर्ज हैं। नेपाल में उसकी सजा अगले साल सितंबर में खत्म होनी थी। चार्ल्स शोभराज भारत की जेल में भी लंबा समय काट चुका है।

Share:

Next Post

बूस्टर के लिए इंट्रानेजल कोविड वैक्सीन को मंजूरी दी केंद्र ने

Fri Dec 23 , 2022
नई दिल्ली । केंद्र (Center) ने शुक्रवार को बूस्टर डोज के लिए (For Booster Dose) भारत बायोटेक (Bharat Biotech) की सुई रहित (Needleless) इंट्रानेजल कोविड वैक्सीन (Intranasal Covid Vaccine) को मंजूरी दे दी (Approved) । 18 वर्ष से अधिक आयु वालों के लिए नेजल वैक्सीन को मंजूरी दे दी गई है। निजी अस्पतालों में शुरूआती […]