देश व्‍यापार

सरकारी बैंक BOI का ग्राहकों को अलर्ट, लगातार 3 दिन ठप रहेगी ये सेवाएं

नई दिल्ली। देश के सरकारी क्षेत्र के बैंक ऑफ इंडिया ने अपने ग्राहकों के लिए एक अलर्ट मैसेज जारी किया है। इस मैसेज के मुताबिक बैंक की कुछ सेवाएं लगातार तीन दिन तक बंद रहेंगी। इस संबंध में बैंक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक नोटिस भी जारी कर दिया है।

नोटिस के मुताबिक 21 जनवरी की रात से बैंकिंग सिस्टम को अपग्रेड किया जा रहा है। ये प्रक्रिया 24 जनवरी को सुबह तक जारी रहेगी। इस दौरान एटीएम, यूपीआई, मोबाइल बैंकिंग, इंटरनेट बैंकि, आईएमपीएस, आईवीआर के माध्यम से डिजिटल बैंकिंग सेवाएं उपलब्ध रहेंगी। हालांकि, ब्रांच से आउटवर्ड एनईएफटी या आरटीजीएस, स्विफ्ट, एनएसीएच और चैनल डिलिवरी उपलब्ध नहीं रहेगी। इस अवधि के दौरान सेवाओं का रिस्पॉन्स पेंडिंग में रहेगा।


बैंक ने आगे बताया है कि ट्रांजिशन प्रक्रिया पूरी तरह सुरक्षित रहेगी और मूलभूत बैंकिंग व्यवस्थाओं में कम से कम रुकावटों के साथ पूरा किया जाएगा। 24 जनवरी 2022 से सामान्य बैंकिंग सेवाएं पुन: सक्रिय हो जाएंगी।

आपको बता दें कि एसबीआई ने भी 6 घंटे से ज्यादा समय तक अपग्रेडेशन का काम किया है। इस वजह से 22 जनवरी को तड़के रात 2 बजे से सुबह 08.30 बजे तक कुछ डिजिटल सेवाएं ठप रही थीं। इनमें इंटरनेट बैंकिंग, योनो, योनो लाइट, योनो बिजनेस और यूपीआई सेवाएं शामिल हैं।

Share:

Next Post

Punjab Election: 'मुख्यमंत्री चन्नी मेरे खिलाफ धुरी से लड़ें चुनाव' AAP के CM फेस मान की चुनौती

Sat Jan 22 , 2022
चंडीगढ़: आम आदमी पार्टी के मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार भगवंत मान ने चरणजीत सिंह चन्नी को चुनौती दी है. मान ने कहा है कि अगर हिम्मत है तो पंजाब के मुख्यमंत्री चरणजीत सिंह चन्नी धुरी सीट से मेरे खिलाफ चुनाव लड़ लें. भगवंत मान ने कहा कि मैं चमकौर साहिब (चरणजीत चन्नी का निर्वाचन क्षेत्र) […]