देश

पुणे के इस शख्‍स ने 14 बार प्लाज्मा डोनेट कर रचा इतिहास

मुंबई । पुणे के अजय मुनोत (Ajay Munot) ने बीते 9 माह मे 14 बार प्लाज्मा डोनेट (Plasma donate) कर 40 लोगो की जान बचाने के रिकॉर्ड बनाया है। इंग्लैंड (England) के एक व्यक्ति ने 10 बार प्लाज्मा डोनेट किया था। वहीं, 50 वर्षीय अजय ने 14 बार प्लाज्मा डोनेट कर अपना नाम “इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड”(India book of record) में दर्ज करवाया है। जल्द 15 वीं बार प्लाज्मा डोनेट (Plasma donate) करने का उनका इरादा है।


कोरोना महामारी के चलते एकतरफ लोग घरो में कैद होने को मजबूर हैं। वहीं, कुछ लोग जान दांव पर लगाकर दूसरों को नई जिंदगी देते दिखाई देते हैं। ऐसे परोपकारी लोगों की सूचि में अब पुना के अजय मुनोत का नाम भी शामिल हो चुका है। अजय मुनोत जुलाई 2020 में कोरोना संक्रमित हुए थे। कोरोना से जंग जीतने के बाद उन्होने अबतक 14 बार प्लाज्मा डोनेट कर 40 लोगों कि जान बचाई है। आमतौर पर स्वस्थ आदमी 14 दिनो में एकबार प्लाज्मा डोनेट कर सकता है। बीते 9 महीनो में अजय ने 14 बार अपना प्लाज्मा दान किया है। लोगो को सहायता करने की प्रेरणा उन्हें अपनी मां से मिली है। अजय की मां का ब्लड ग्रुप ओ निगेटिव था। यह एक रेयर ब्लड ग्रुप है। अपनी मां से प्रेरणा लेकर अजय निरंतर लोगो की सहायता कर रहे हैं।

गौरतलब है कि कोरोना के गंभीर मरीजों के इलाज में प्लाज्मा की बड़ी अहमियत है। नतीजतन अजय की वजह से अबतक 40 लोग लाभान्वित हो चुके हैं। प्लाज्मा डोनेशन के काम के अजय का परिवार उन्हें प्रोत्साहित करता है।

Share:

Next Post

बिहार: 15 दिन के भीतर एक ही परिवार के चार लोगों की कोरोना से मौत

Tue May 11 , 2021
दरभंगा। कोरोना(Corona) ने पूरे देश में कोहराम मचा रखा है और इससे बिहार(Bihar) भी अछूता नहीं है. सरकार(Government) के अपील के बाद भी लोग शादी समारोह (Wedding ceremony) आयोजित करने से बाज नहीं आ रहे और इसका खामियाजा दरभंगा (Darbhanga) के एक परिवार को उठाना पड़ा है. शादी समारोह के 15 दिनों के भीतर (Within […]