भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

135 लाख Metric ton का Target पूरा करने सरकार ने बढ़ाई खरीदी अवधि

  • कोरोना के कारण खरीदी केंद्रों पर गेहूं बेचने नहीं पहुंच रहे किसान
  • इंदौर-उज्जैन में 15 मई और बाकी संभागों में 25 मई तक होगी गेहूं खरीद

भोपाल। केंद्र सरकार (Central Government) न इस बार देश में सबसे अधिक मप्र (MP) से 135 लाख मीट्रिक टन गेहूं (Metric ton wheat) खरीदने का लक्ष्य निर्धारित किया है। लेकिन कोरोना संक्रमण (Corona infection) के कारण किसान गेहूं बेचने खरीदी केंद्रों पर नहीं जा रहे हैं। इस कारण इस बार गेहूं खरीदी की गति धीमी है। इसको देखते हुए अब प्रदेश सरकार (State government) ने गेहूं खरीदी की अवधि बढ़ा दी है। सरकार (Government) के निर्देश के अनुसार अब इंदौर-उज्जैन (Indore-Ujjain) संभाग में 15 मई और बाकी संभागों में 25 मई तक गेहूं खरीदी होगी। मप्र में कोरोना संक्रमण (Corona infection) को नियंत्रित करने के लिए लागू कोरोना कर्फ्यू (Corona curfew) के बीच न्यूनतम समर्थन मूल्य (1,975 रुपये प्रति क्विंटल) पर गेहूं खरीदी का काम 1 अपैल से हो रहा है। कोरोना वायरस (Corona Virus) के चलते किसानों से खरीदी केंद्रों पर की जाने वाली गेहूं की खरीदी के मामले में सरकार (Government) ने और अधिक सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं। साथ ही किसानों को भेजे जाने वाले एसएमएस (SMS) की संख्या कम करते हुए खरीदी अवधि बढ़ा दी है। इंदौर (Indore) और उज्जैन (Ujjain) में अब 15 मई और बाकी संभागों भोपाल, नर्मदापुरम, जबलपुर, रीवा, शहडोल, सागर, ग्वालियर और चंबल में 25 मई तक गेहूं की खरीदी की जा सकेगी।

कोविड गाइड लाइन का पालन जरूरी
प्रदेश सरकार ने निर्देश दिया है कि खरीदी केंद्रों पर पहुंचने वाले किसानों को संक्रमण से बचाने की पूरी व्यवस्था हो। इसके साथ ही कोविड गाइड लाइन का पालन जरूरी है। खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता संरक्षण विभाग ने सभी कलेक्टरों को दिए निर्देश में कहा है कि अब खरीदी केंद्रों पर आने वाले किसानों को जो एसएमएस भेजे जाएंगे उसकी नई व्यवस्था तय की गई है।

खरीदी केंद्रों पर किसानों की संख्या सीमित
निर्देश दिया गया है कि खरीदी केंद्रों पर किसानों की संख्या सीमित रखी जाए। इसके लिए अलग-अलग जिलों में खरीदी केंद्रों से 12, 14 और 16 एसएमएस एक दिन में भेजने के लिए कहा गया है। जिन जिलों में खरीदी केंद्रों पर आने के लिए एक दिन में 12 किसानों को मौका दिया जा सकेगा, उनमें बुरहानपुर, अलीराजपुर, बड़वानी, डिंडोरी, सिंगरौली, सीधी, अनूपपुर, उमरिया, शहडोल, निवाडी और बालाघाट जिले शामिल हैं। इसके अलावा जिन जिलों में खरीदी केंद्रों में आने के लिए 14 किसानों को एसएमएस मिलेंगे उनमें खरगोन, झाबुआ, नीमच, दतिया, भिंड, मंडला और बैतूल जिले शामिल हैं। वहीं जिन जिलों में एक खरीदी केंद्र में दिन भर में 16 किसान एसएमएस पाकर गेहूं बेचने के लिए आ सकेंगे, उनमें खंडवा, धार, इंदौर, रतलाम, शाजापुर, देवास, उज्जैन, गुना, शिवपुरी, ग्वालियर, श्योपुर, जबलपुर, छिंदवाड़ा जिले शामिल हैं। इसके साथ ही कटनी, नरसिंहपुर, सिवनी, हरदा, होशंगाबाद, विदिशा, राजगढ़, रायसेन, सीहोर, भोपाल, सतना, छतरपुर, सागर, दमोह, अशोकनगर, आगर मालवा, टीकमगढ़, मंदसौर, पन्ना, रीवा और मुरैना में भी 16 किसानों को बुलाया जा सकेगा।

Share:

Next Post

मुंह के छाले दर्द और जलन से हैं परेंशान तो इन घरेलू उपाय से पाएं निजात

Wed Apr 21 , 2021
मुंह के छाले (Mouth ulcers) दर्द और जलन तो देते ही हैं, साथी ही खाना भी दूभर कर देते हैं। न गले से कुछ निगला जाता है और न सही से बात की जाती है. ऐसे में जरूरी हैं इनसे जल्दी छुटकारा पाना। लेकिन इससे पहले ये समझना जरूरी है कि ये छाले होने का […]