जबलपुर न्यूज़ (Jabalpur News) मध्‍यप्रदेश

जबलपुर में गणतंत्र दिवस पर मेगा शो करने की तैयारी में सरकार, होंगे ये कार्यक्रम

जबलपुर: आजादी के अमृत काल में पड़ रहे 74वें गणतंत्र दिवस (74th Republic Day) पर जबलपुर (Jabalpur) में सरकार ने मेगा शो करने की तैयारी की है. चुनावी साल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) जबलपुर में गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण करेंगे. सीएम शिवराज जबलपुर में दो दिन रहेंगे. इस दौरान राष्ट्रीय पर्व के साथ कई धार्मिक, सांस्कृतिक, सामाजिक और राजनीतिक कार्यक्रमों में शिरकत करेंगे. इसके अलावा मुख्यमंत्री द्वारा सरकारी योजनाओं के औचक निरीक्षण की भी सुगबुगाहट है.

सबसे पहले जान लेते है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राष्ट्रीय पर्व गणतंत्र दिवस पर ध्वजारोहण के लिए जबलपुर को ही क्यों चुना? जबलपुर के वरिष्ठ पत्रकार रविन्द्र दुबे कहते हैं कि शिवराज सरकार के कार्यकाल में लगातार जबलपुर की उपेक्षा के आरोप लगते रहे हैं. इतना ही नहीं शिवराज कैबिनेट में जबलपुर से किसी भी बीजेपी विधायक को जगह नहीं दी गई.

दुबे कहते हैं कि 2018 के विधानसभा चुनाव में जबलपुर की 8 में से 4 सीटों पर बीजेपी को मात खानी पड़ी थी. ये चारों सीटें शिवराज सिंह चौहान की पसंद के उम्मीदवारों की थी. सीएम शिवराज के 2 दिन के जबलपुर दौरे का असली मकसद इन चार हारी हुई सीटों को फिर से बीजेपी के हिस्से में लाने की कवायद है.


वैसे, मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप प्रशासन ने भी गणतंत्र दिवस के मेगा शो की तैयारी शुरू कर दी है. कलेक्टर सौरभ कुमार सुमन ने बताया कि राष्ट्र का 74वां गणतंत्र दिवस जबलपुर जिले में भव्य स्वरूप में मनाया जाएगा. समारोह को ऐतिहासिक बनाने प्रशासन द्वारा वृहद स्तर पर तैयारियां प्रारंभ की गई है. गणतंत्र दिवस समारोह में आम नागरिकों की सहभागिता भी अर्जित की जाएगी.

शहर के ऐतिहासिक स्थलों, स्मारकों, चौराहों, सरकारी भवनों और प्रमुख मार्गों की साज-सज्जा की जायेगी. इसके साथ ही नागरिकों के सहयोग से घरों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर रंगीन रोशनी की जाएगी. कलेक्टर सुमन ने कहा कि इस बार जिला मुख्यालय पर आयोजित किया जाने वाला गणतंत्र दिवस न केवल प्रदेश बल्कि देश में नजीर बनेगा. उन्होंने बताया कि इस बार गणतंत्र दिवस समारोह गैरीसन ग्राउंड पर आयोजित किया जाएगा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इसके मुख्य अतिथि होंगे.

गणतंत्र दिवस समारोह की पूर्व संध्या पर ग्वारीघाट में मां नर्मदा की महाआरती के साथ देशभक्ति से ओतप्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा. घाट की आकर्षक साज-सज्जा की जाएगी. मुख्यमंत्री शिवराज इसमें भी शिरकत करेंगे. नर्मदा तट की सफाई के लिए श्रमदान भी होगा. गणतंत्र दिवस समारोह में जहां रस्मी परेड के साथ-साथ आकर्षक झांकियां निकाली जाएगी, वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रम भी होंगे.

इसी प्रकार गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर आयोजित भारत पर्व में भी अंतर्राष्ट्रीय स्तर के कलाकार शामिल होंगे. कहा जा रहा है कि कवि कुमार विश्वास और गायक सोनू निगम इसमें प्रस्तुति देंगे. नागरिकों से भी अपील की गई है कि वे अपने घरों, दुकानों और व्यावसायिक प्रतिष्ठानों पर 24, 25, 26 और 27 जनवरी को रोशनी कर गणतंत्र दिवस समारोह को भव्य बनाने में सहयोग प्रदान करें.

राजनीतिक तौर पर देखें तो मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के इस दो दिनी दौरे के कई मायने हैं. पहली बात तो जबलपुर के उपेक्षा के दर्द पर मरहम लगाने के लिए गणतंत्र का यह मेगा शो हो रहा है. वहीं बीजेपी की राजनीतिक जमीन को जबलपुर में मजबूत करने के लिए भी विभिन्न वर्ग के तमाम लोगों से संवाद कर सकते है. इस दौरान अपने ही दल के रूठे लोगों को मनाने का जतन भी किया जा सकता है.

Share:

Next Post

भारत ने पहले वनडे में श्रीलंका को 67 रनों से पराजित किया

Tue Jan 10 , 2023
नई दिल्ली: विराट कोहली (Virat Kohli) का बल्ला फिर चल पड़ा है. शतकों का तकरीबन तीन साल का सूखा झेलने वाले इस खिलाड़ी ने 2023 के अपने पहले ही मैच में 113 रन की बेहतरीन पारी खेली. विराट की इस पारी की बदौलत भारत (India) ने साल के अपने पहले वनडे में शानदार जीत दर्ज […]