व्‍यापार

अंतरिम बजट में राजकोषीय घाटा और विनिवेश लक्ष्य कम रख सकती है सरकार, GDP के छह फीसदी पर रहने का अनुमान

नई दिल्ली। रेटिंग एजेंसी इक्रा ने वित्त वर्ष 2024-25 के अंतरिम बजट में राजकोषीय घाटा 5.3 फीसदी और विनिवेश लक्ष्य 50,000 करोड़ रुपये से कम रखे जाने का अनुमान जताया है। इसके अलावा, जीडीपी के छह फीसदी पर रहने का अनुमान है, जो बीते वर्ष एक फरवरी को पेश बजट में 5.9 फीसदी के अनुमान से थोड़ा अधिक है।

इक्रा ने 2024-25 के अंतरिम बजट को लेकर उम्मीद पर अपनी रिपोर्ट में कहा, प्रत्यक्ष कर और केंद्रीय जीएसटी संग्रह 2023-24 के बजट अनुमान से क्रमश: एक लाख करोड़ व 10,000 करोड़ रुपये अधिक रहने का अनुमान है।


एजेंसी ने कहा, केंद्र का पूंजी खर्च बजट अनुमान 10 लाख करोड़ से 75,000 करोड़ कम रह सकता है। इसके बाद भी यह सालाना आधार पर 26 फीसदी अधिक होगा। हालांकि, यह वृद्धि दर बजट में जताए पिछले वित्त वर्ष के 35.9 फीसदी के अनुमान की तुलना में कम है।

विनिवेश लक्ष्य पर इक्रा ने कहा, सौदों के लिहाज से जारी अनिश्चितताओं को देखते हुए 2024-25 के लिए 50,000 करोड़ रुपये से कम का लक्ष्य उपयुक्त लगता है। सरकार ने चालू वित्त वर्ष में विनिवेश से 10,000 करोड़ जुटाए हैं।

Share:

Next Post

अंतरिम बजट से नहीं बढ़ेगा महंगाई का दबाव, आज आएंगे खुदरा महंगाई के आंकड़े

Fri Jan 12 , 2024
मुंबई (Mumbai) । भारतीय रिजर्व बैंक (reserve Bank of India) के गवर्नर शक्तिकांत दास (Governor Shaktikanta Das) ने कहा कि अंतरिम बजट (Budget) की वजह से देश में महंगाई (inflation) बढ़ने के आसार नहीं हैं। ‘मिंट’ द्वारा गुरुवार को आयोजित वित्तीय क्षेत्र के सेमिनार में उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार के पिछले रिकॉर्ड को देखते […]