बड़ी खबर व्‍यापार

इतना बढ़ा BHARAT का विदेशी मुद्रा भंडार, आप भी जानें…

मुंबई । देश का विदेशी मुद्रा भंडार ( foreign exchange reserves) 12मार्च को समाप्त सप्ताह में 1.78अरब डॉलर बढ़कर 582.03अरब डॉलर (582.03 billion dollars) पर पहुंच गया। इससे पिछले सप्ताह में यह 4.25अरब डॉलर घटकर 580.29 अरब डॉलर (580.29 billion dollars) पर आ गया था।

भारतीय रिजर्व बैंक (reserve Bank of India) द्वारा जारी साप्ताहिक आंकड़ों के अनुसार लगातार 12 मार्च को समाप्त सप्ताह में विदेशी मुद्रा भंडार (foreign exchange reserves) के सबसे बड़े घटक विदेशी मुद्रा परिसंपत्ति (Foreign currency asset) 1.40 अरब डॉलर बढ़कर 540.02 अरब डॉलर पर रही। इस अवधि में स्वर्ण भंडार 3.36करोड़ डॉलर बढ़कर 34.55 अरब डॉलर पर रहा।

आलोच्य सप्ताह में अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के पास आरक्षित निधि 20लाख डॉलर घटकर 4.96 अरब डॉलर पर और विशेष आहरण अधिकार 40लाख डॉलर गिरकर 1.50 अरब डॉलर पर रहा।

Share:

Next Post

बंगाल पहुंचे Amit Shah, भाजपा का घोषणा पत्र करेंगे जारी

Sun Mar 21 , 2021
कोलकाता । पश्चिम बंगाल (West Bengal) के चुनावी समर में सरकार गठन का लक्ष्य लेकर चल रही भारतीय जनता पार्टी (BJP) आज रविवार को अपना घोषणा पत्र (manifesto) जारी करने जा रही है। इसके लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) बंगाल पहुंच चुके हैं। अमित शाह (Amit Shah) सबसे पहले एगरा के पालीघाई […]