देश

अभिनेता सलमान खान से प्रोफेशनल ड्राइवरों की तुलना ना करे सरकार, बोले- ट्रक चालक

बहादुरगढ़: हरियाणा में भी ट्रक ड्राइवरों की हड़ताल का व्यापक असर देखने को मिला है. कई जिलों में पेट्रोल और डीजल की मारामारी देखने को मिली है. बहादुरगढ़ में 17 ऑटो यूनियन के पदाधिकारियों ने मंगलवार को हड़ताल को लेकर मीटिंग की. मीटिंग के दौरान पदाधिकारियों ने कहा कि हिट एंड रन पर नए कानून के जरिये सरकार अभिनेता सलमान खान से प्रोफेशनल ड्राइवरों की तुलन ना करे.

अनुभवी ड्राइवरों पर इस तरह का कानून थोपना ठीक नहीं है. इस दौरान ऑटो यूनियन के पदाधिकारियों ने सरकार को चेतावनी दी कि अगर सरकार ने जल्द कानून को वापस नहीं लिया गया तो पूरे देश में चक्का जाम कर देंगे. बता दें कि बहादुरगढ़ में 17 ऑटो और ट्रक यूनियन हैं और यहां पर 10 हजार से ज्यादा कॉमर्शियल वाहन चलते हैं.


हरियाणा (Haryana) के ही फतेहाबाद (Fatehabad) में मंगलवार को निजी बस के पहिये भी थम (wheels bus also stopped) गए. लोकल रूटों पर जाने वाले यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा. फतेहाबाद से रतिया, टोहाना, भूना, नरवाना, भट्टू कलां, नोहर, भादरा व सिरसा के लिए निजी बसें चलती हैं, लेकिन नए कानून (new laws) के विरोध में ये मंगलवार को नहीं चली. जिले में 107 निजी बसें हैं और सभी का संचालन मंगलवार को पूरी तरह से बंद रहा. कैथल जिले में भी कुछ ऐसा ही नजारा देखने को मिला. अंबाला में ट्रक नहीं चलने से सब्जी और अन्य जरूरी चीजों के दामों में इजाफा हुआ है.

Share:

Next Post

22 जनवरी के बाद PM मोदी की ताबड़तोड़ रैली, लोकसभा चुनाव के लिए BJP का बड़ा प्लान

Tue Jan 2 , 2024
नई दिल्लीः 2024 के लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections) की तैयारियों को लेकर भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने कमर कस ली है. इसी कड़ी में मंगलवार को पार्टी मुख्यालय (party headquarters) पर शीर्ष नेतृत्व की बैठक हुई, जिसमें प्रधानमंत्री (Prime Minister) के दौरों को लेकर प्लान (Plan) तैयार किया गया है. 22 जनवरी […]