देश मध्‍यप्रदेश

सरकारी टीचर ने नहीं दी रंगदारी, छात्रों के सामने पीटा; वीडियो वायरल

रीवा। मध्य प्रदेश में दबंगों के हौसले इस कदर बढ़ गए हैं कि अब वो सरकारी स्कूल के शिक्षकों से भी रंगदारी मांग रहे हैं और नहीं देने पर उनकी पिटाई तक कर रहे हैं। ऐसा ही एक मामला रीवा जिले से सामने आया है जहां पर एक शिक्षक द्वारा रंगदारी न देने पर अपराधी द्वारा उनके साथ जमकर मारपीट की गई। शिक्षक के साथ मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ है।

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि गढ़वा गांव के एक दबंग ने शिक्षक से 10 हजार रुपये की रंगदारी मांगी थी। रंगदारी की डिमांड पूरी नहीं होने पर दबंग ने शासकीय पूर्व माध्यमिक विद्यालय गढ़वा में पदस्थ शिक्षक के साथ जमकर मारपीट की।


यह पूरी घटना गोविंदगढ़ थाना क्षेत्र के शिवपुरवा चौकी अंतर्गत गढ़वा गांव की है। बताया जा रहा है की रंगदारी वसूली करने गए आरोपी की जब मंशा पूरी नहीं हुई तो उसने विद्यालय के बच्चों के सामने ही शिक्षक की जमकर पिटाई शुरू कर दी। मारपीट की घटना शनिवार को हुई है।

गढ़वा का रहने वाला पीयूष विश्वकर्मा विद्यालय पहुंचा था। जहां वो शिक्षक ब्रजभान प्रसाद वर्मा से 10 हजार की रंगदारी मांग रहा था। जब शिक्षक ने मना किया तो आरोपी ने भरी स्कूल में ही शिक्षक की पिटाई शुरु कर दी। अब इस घटना को लेकर शिक्षकों में काफी आक्रोश देखा जा रहा है। इस मामले की शिकायत शिपुरवा चौकी में दर्ज कराई गई है। घटना के बाद से ही आरोपी फरार है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।

Share:

Next Post

पाकिस्तान में बाढ़ के बाद 47000 से अधिक गर्भवती महिलाओं पर संकट

Sun Sep 4 , 2022
इस्लामाबाद। पाकिस्तान में बाढ़ के बाद स्थिति काफी दयनीय होगी है। मूसलाधार बारिश के बाद आई बाढ़ की वजह से अब तक 1200 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है। लाखों की संख्या में लोग राहत शिविरों में रहने को मजबूर हैं। स्थिति ऐसी है कि अकेले सिंध प्रांत 47000 से अधिक गर्भवती महिलाएं […]