टेक्‍नोलॉजी देश

WhatsApp यूजर्स को चेतावनी, कहा-इन नंबर्स से आ रही कॉल को न उठाएं

नई दिल्‍ली (New Delhi) । दूरसंचार विभाग DoT ने विदेश से आने वाली फेक कॉल्स (fake calls) के संबंध में शुक्रवार को जनता को चेतावनी देते हुए फोन नंबरों (phone numbers) को डिस्कनेक्ट (disconnect) करने की धमकी दी है। दरअसल नागरिक शिकायत कर रहे हैं कि उन्हें परिवहन विभाग से दावा करने वाले किसी व्यक्ति से कॉल आ रही है जो उनके सभी मोबाइल नंबरों को डिस्कनेक्ट करने या उन्हें अवैध गतिविधियों के लिए उपयोग करने की धमकी दे रहे हैं।


सरकार ने विदेशी नंबर +92 वाले नंबर से आए इनकमिंग कॉल को लेकर सावधानी बरतने के लिए कहा है। सरकार ने इस तरह के कॉल्‍स को अटेंड न करने की सलाह दी है। सरकार की इस नई एडवायजरी में कहा गया है कि ऐसा कोई कॉल अगर आपके पास आता है तो इसके बारे में संचार साथी पोर्टल पर रिपोर्ट करें।

प्रौद्योगिकी विभाग DoT ने कहा कि वह अपनी ओर से किसी को भी ये कॉल करने की अनुमति नहीं देता है, और उसने उपभोक्ताओं से सावधानी बरतने और ऐसी कॉल प्राप्त करने के बारे में किसी भी जानकारी का खुलासा नहीं करने का आग्रह किया है।

चार मंत्रालय ने कहा कि दूरसंचार विभाग अपनी ओर से किसी को भी इस तरह की कॉल करने के लिए अधिकृत नहीं करता है और उसने व्यक्तियों को सतर्क रहने और ऐसी कॉल प्राप्त होने के बारे में कोई भी जानकारी साझा नहीं करने की चेतावनी दी है।

Share:

Next Post

राजनीति में बदल रहे नैतिकता के मायने

Mon Apr 1 , 2024
– सुरेश हिन्दुस्थानी भारतीय राजनीति में ऐसे कई उदाहरण दिए जा सकते हैं, जो आज भी नैतिकता के आदर्श हैं। लेकिन आज की राजनीति को देखकर ऐसा लगने लगा है कि नैतिकता की राजनीति दूसरा तो अवश्य करें, पर जब स्वयं को नैतिकता की कसौटी पर परखने की बारी आए तब नैतिकता के मायने बदल […]