भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

कॉलेजों भवनों की दीवारों पर सरकार की होगी ब्रॉडिंग

  • राज्य उच्च शिक्षा परिषद की बैठक में मंत्री ने दिए निर्देश

भोपाल। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के परिप्रेक्ष्य में प्रदेश में कई नवाचार हुए हैं। विभाग के नवाचारों और उपलब्धियों पर बुकलेट प्रकाशित कर सभी जिलों में भेजी जाएं। महाविद्यालयों की दीवारों पर शासकीय योजनाओं का वॉल पेंटिंग के माध्यम से भी प्रचार-प्रसार किया जाये। इसके लिए महाविद्यालयों में स्लोगन प्रतियोगिता आदि आयोजित कर सकते हैं। मंत्री डॉ. यादव मंत्रालय में मध्यप्रदेश राज्य उच्च शिक्षा परिषद की बैठक को संबोधित कर रहे थे।


मंत्री डॉ. यादव ने कहा कि मध्यप्रदेश का सकल नामांकन अनुपात 27.1 प्रतिशत है। आगामी वर्षो के लिए कार्य-योजना तैयार की गई है। प्रधानमंत्री उच्चतर शिक्षा अभियान वर्ष 2023-26 के लिए जारी दिशा-निर्देश अनुसार जिलों के चयन का कायज़् प्रारम्भ है। चयन का आधार कम जीईआर, उग्रवाद प्रभावित जिले, सीमा क्षेत्र के जिले तथा अनुसूचित जातियों-जनजातियों, महिलाओं, अन्य पिछड़ा वगोज़्ं एवं ट्रांसजेंडर की अनुपातिक जनसंख्या होगी। इसके अतिरिक्त राष्ट्रीय शिक्षा नीति के परिप्रेक्ष्य में स्नातक चतुथज़् वषज़् एवं स्नातकोत्तर स्तर के पाठयक्रम का निर्माण, स्नातक स्तर पर क्षेत्र की आवश्यकता अनुसार नवीन व्यावसायिक विषय और रोजगारोन्मुखी पाठयक्रम का समावेश, प्रत्येक जिले में कौशल संवधज़्न प्रयोगशालाओं का निमाज़्ण, जिलों में वर्चुअल माध्यम से अध्ययन के लिए डिजिटल स्टूडियो तथा स्मार्ट क्लास की स्थापना की जायेगी।

Share:

Next Post

टिकट के लिए तरह-तरह के जतन कर रहे 'नेताजी'

Thu Jul 13 , 2023
भोपाल। मध्य प्रदेश में इस साल विधानसभा चुनाव हैं। नेताओं की सक्रियता देखते ही बन रही है। लेकिन इस मामले में रतलाम जिला दूसरे जिलो से कहीं आगे निकलता दिख रहा है। यहां एक नेताजी जनता को बाबा महाकाल यानि उज्जैन की यात्रा करवा रहे हैं। एक दूसरे नेता सैकड़ों किलोमीटर की पदयात्रा कर रहे […]