आचंलिक

‘मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना’ की द्वितीय किस्त राशि की जारी

विदिशा। मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज इंदौर में आयोजित राज्य स्तरीय कार्यक्रम में सिंगल क्लिक के माध्यम से मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की पात्रताधारी महिला हितग्राहियों के खातो में एक-एक हजार रूपए की द्वितीय किस्त की सिंगल क्लिक से जारी की है। उपरोक्त कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखने सुनने के प्रबंध विदिशा जिले में सुनिश्चित किए गए थे। शपथ : मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने प्रदेश स्तरीय कार्यक्रम में लाड़ली बहना सेना को शपथ दिलाई जिसका सीधा प्रसारण जिला स्तरीय कार्यक्रम में भी हुआ। यहां भी कार्यक्रम में मौजूद लाड़ली बना सेना ने शपथ वाचन को दोहराते हुए शपथ ली है। रविन्द्रनाथ टैगोर सांस्कृतिक भवन (ऑडिटोरियम) में आयोजित कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती गीता रघुवंशी ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने की गई घोषणाओं को पूरा किया है उन्होंने प्रदेश में महिलाओं के जीवन में अमूल चूल परिवर्तन लाया है। अब महिलाएं निडर होकर हर क्षेत्र में अपनी उपस्थिति दर्ज करा रही है मुख्यमंत्री जी की सकारात्मक सोच का परिणाम है कि महिलाएं राजनैतिक, सामाजिक, शैक्षणिक के साथ-साथ खेलकूद व सांस्कृतिक धरोहर क्षेत्र में अपनी ख्याति स्थापित कर रही है।



जिला क्राइसेस मैनेजमेंट समिति के सदस्य व पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन ने कहा कि प्रदेश में आज महिलाओं के लिए स्वर्णिम दिवस है मुख्यमंत्री जी ने महिलाओं को आर्थिक रूप से सबल बनाने के क्षेत्र की कई राहे खोली है इस राशि का उन्होंने सदुपयोग करने का आव्हान महिलाओं से किया। उन्होंने कहा कि रोजगार के क्षेत्र हो या घरेलू आवश्यकताओं पर या अपने बाल बच्चों की ऐसी आवश्यकताएं जो उनके बार-बार बोलने के बावजूद पूरी नही कर पाती थी उस क्षेत्र में इस राशि का उपयोग करें। उन्होंने प्रदेश में बालिकाओं और महिलाओं के उत्थान हेतु संचालित योजनाओं, कार्यक्रमों पर भी प्रकाश डाला। कार्यक्रम को कॉपरेटिव बैंक के पूर्व अध्यक्ष श्री श्याम सुन्दर शर्मा, पूर्व जिपं अध्यक्ष श्री तोरणसिंह दांगी ने भी संबोधित किया। रविन्द्रनाथ टैगोर सांस्कृतिक भवन (आडिटोरियम) में सम्पन्न हुए कार्यक्रम में विदिशा नगर पालिका के उपाध्यक्ष समेत पार्षदगण, अन्य जनप्रतिनिधिगण तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारी, कर्मचारी व लाभान्वित होने वाली लाड़ली बहना तथा लाड़ली सेना के पदाधिकारी मौजूद रहे।

Share:

Next Post

कॉलेजों भवनों की दीवारों पर सरकार की होगी ब्रॉडिंग

Thu Jul 13 , 2023
राज्य उच्च शिक्षा परिषद की बैठक में मंत्री ने दिए निर्देश भोपाल। उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा है कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के परिप्रेक्ष्य में प्रदेश में कई नवाचार हुए हैं। विभाग के नवाचारों और उपलब्धियों पर बुकलेट प्रकाशित कर सभी जिलों में भेजी जाएं। महाविद्यालयों की दीवारों पर शासकीय योजनाओं का […]