आचंलिक

सरकार का आश्वासन बेअसर… फिर भड़कीं आशा ऊषा कार्यकर्ता

  • स्वास्थ्य विभाग, की रीढ़ की हड्डी
  • नियमितीकरण सहित कई मांगें हैं कार्यकर्ताओं
  • अनिश्चिकालीन हड़ताल पर बैठीं आशा और ऊषा कार्यकर्ता

विदिशा। कई दिनों से धरना प्रदर्शन पर बैठी आशा आशा कार्यकर्ता गुरुवार की दोपहर उत्तरी सड़कों पर ज्ञापन सौंपकर कहा की मांगे नहीं मानी गई तो मुख्यमंत्री निवास का घेराव करेंग आशा उषा कार्यकर्ता मांगों को लेकर कई दिनों से विदिशा में अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन कर रही आशा उषा कार्यकर्ता आंदोलन के दौरान ने सौंपा ज्ञापन देते हुए कहा कि स्वास्थ्य विभाग, की रीढ़ की हड्डी कहे जाने वाली आशा उषा कार्यकर्ता नियमितीकरण एवं वेतन बढ़ाए जाने की मांग को लेकर आंदोलन कर रही है लेकिन मध्य प्रदेश के मुखिया जो एक तरफ लाडली बहना योजना चला रहे हैं और दूसरी तरफ हम बहनों को अनदेखा कर रहे हैं आशा उषा कार्यकर्ता ने बताया कि कुछ दिनों पहले मुख्यमंत्री के नाम खून से पत्र भी भेजे गए थे लेकिन उन्हें भी अनदेखा कर दिया गया।


डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा
इसी को लेकर आशा उषा कार्यकर्ता ने आज शहर में जोरदार नारेबाजी कर रैली निकाली और कलेक्ट्रेट पहुंचकर डिप्टी कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा और कहा कि अगर हमारी मांगे नहीं मानी गई तो आने वाले कुछ दिनों में हम सभी आशा उषा कार्यकर्ता मिलकर मुख्यमंत्री निवास का घेराव करेंगी

Share:

Next Post

मुख्यमंत्री कन्यादान योजना स्थल पहुंचे एसडीएम

Fri Apr 21 , 2023
गंजबासौदा।नवागत एसडीएम विजय राय ने गुरुवार को पुरानी कृषि उपज मंडी पहुंचकर आगामी 2 मई को होने वाले मुख्यमंत्री कन्यादान विवाह एवं निकाह योजना के आयोजन स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने पुरानी कृषि उपज मंडी में 2 मई से पूर्व विद्युत, पानी, साफ सफाई, आवागमन व्यवस्था के अलावा अन्य व्यवस्थाओं को दुरुस्त कराए […]