बड़ी खबर भोपाल न्यूज़ (Bhopal News) मध्‍यप्रदेश

MP विधानसभा में गवर्नर ने की प्रधानमंत्री की जमकर तारीफ, बोले-जनता को मोदी की गारंटियों पर भरोसा

भोपाल (Bhopal) । मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) के गवर्नर मंगूभाई पटेल (Governor Mangubhai Patel) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) की तारीफ की है। राज्यपाल मंगूभाई पटेल ने कहा कि इस विधानसभा चुनाव में रिकॉर्ड मत पड़े हैं। इससे यह साबित होता है कि लोगों का विश्वास प्रजातंत्र पर है, लेकिन इससे यह भी साबित होता है कि मतदाताओं को सरकार के कार्यों तथा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटियों पर भरोसा है। बुधवार को मध्य प्रदेश विधानसभा के शीतकालीन सत्र के तीसरे दिन अपने 30 मिनट के भाषण में राज्यपाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र और उनकी योजनाओं का नाम करीब 50 बार लिया।

गवर्नर ने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में डबल इंजन की सरकार द्वारा लोगों के जीवन को बदलने का लक्ष्य सफल रहा और काफी अहम रहा। प्रधानमंत्री मोदी कहते हैं कि चुनाव जीतने से ज्यादा जरूरी है लोगों का दिल जीतना।’ गवर्नर ने कहा, ‘स्वतंत्रता के स्वर्णिम काल में मेरी सरकार ने कार्यालय में कामकाज संभाला। मध्य प्रदेश के 8.5 करोड़ लोगों के विकास लिए मैंने नए विजन, नए लक्ष्य, नए उत्साह और नए उमंग विकसित किए। एक साथ कामकाज करना शुरू किया। प्रधानमंत्री के मंत्र सबका साथ, सबका विकास को ध्यान में रखते हैं मेरी सरकार ने लक्ष्य रखा कि साल 2023 में मध्य प्रदेश को देश का विकसित राज्य बनाया जाए।’


पीएम मोदी के विजन और उनकी गारंटियों का जिक्र करते हुए राज्यपाल ने कहा, ‘मेरी सरकार का भविष्य का नजरिया साफ है। साल 2047 तक विकसित भारत के लिए मध्य प्रदेश को विकिस करना। मेरी सरकार बिना थके काम करेगी और प्रधानमंत्री मोदी की हर गारंटी को पूरा करने का प्रयास करेगी। पीएम मोदी ने मध्य प्रदेश की जनता से जो भी वादे किए हैं उसे पूरा करने के लिए हमारी सरकार काम करेगी। पार्टी के संकल्प पत्र-2023 के हर विजन को पूरा करने की दिशा में काम किया जाएगा।’

प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ करते हुए गवर्नर ने कहा, ‘आज प्रधानमंत्री ना सिर्फ देश के हैं बल्कि दुनिया के सबसे ज्यादा लोकप्रिय नेता हैं। उनका नेतृत्व में सबको इस बात का विश्वास है कि 21वीं सदी सही मायने में भारत की सदी है। प्रधानमंत्री दिन-रात भारत को तीसरी अर्थव्यवस्था बनाने के लिए मेहनत कर रहे हैं। मेरी सरकार भी पीएम मोदी के पद चिन्हों को फॉलो कर रही है। पीएम मोदी मध्य प्रदेश को विकास की ऊंचाइयों पर ले जाएंगे।’

राज्यपाल ने केंद्र सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना, जल जीवन मिशन, आय़ुष्मान भारत योजना, प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, पीएम किसान सम्मान निधी, पीएम स्वनिधि, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, स्कॉलरिशप स्कीम, हॉस्टल्स, गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा की गारंटी समेत कई अन्य योजनाओं का जिक्र भी अपने संबोधन में किया। गवर्नर ने महाकाल लोक डेवलपमेंट विजन को लेकर भी पीएम मोदी की तारीफ की है।

हालांकि, उपराज्यपाल के संबोधन के बाद विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष उमन सिंघर ने कहा, ‘राज्यपाल ने अपने संबोधन में लाडली बहना योजना का नाम नहीं लिया। इससे यह प्रतीत होता है कि सरकार इस योजना को आगे नहीं बढ़ाना चाहती है। सरकार को स्पष्ट करना चाहिए कि वो इसे आगे चालू रखना चाहती है या नहीं।

Share:

Next Post

MPs Suspension: इंडिया गठबंधन के नेता आज जंतर-मंतर पर करेंगे विरोध प्रदर्शन

Thu Dec 21 , 2023
नई दिल्ली (New Delhi)। विपक्षी गठबंधन इंडिया (Opposition alliance India) के नेता (Leader) 140 से अधिक सांसदों के निलंबन (Against suspension more than 140 MPs.) के खिलाफ आज दिल्ली के जंतर-मंतर (Jantar Mantar in Delhi) पर विरोध प्रदर्शन (Protest) करेंगे और संसद का मंचन करेंगे। संसद परिसर में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे (Congress President Mallikarjun […]