भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

कर्जमाफी पर भाजपा में हड़कंप

  • सरकार चाहती तो उपचुनाव तक टाल सकती थी जवाब

भोपाल। प्रदेश में 28 सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनाव में किसानों का कर्जमाफी बड़ा मुद्दा है। अभी तक भाजपा कर्जमाफी को लेकर कांग्रेस सरकार पर किसानों के साथ धोखा देने के आरोप लगा रही थी, दो दिन पहले विधानसभा के एक दिवसीय सत्र में कृषि मंत्री कमल पटेल ने कर्जमाफी के जो आंकड़े दिए हैं, उससे पूरी सत्ता और संगठन में हड़कंप मचा है। इसकी तलाश शुरू हो गई है कि आखिर जवाब कहां कैसे गया था। क्योंकि सरकार चाहती तो ‘जानकारी एकत्रित की जा रही हैÓ के जरिए उपचुनाव तक जवाब को टाल सकती थी। विधानसभा में विधायक जयवर्धन सिंह के सवाल पर कृषि मंत्री कमल पटेल ने लिखित जवाब दिया कि सरकार ने 26 लाख 95 हजार किसानों का 11 हजार 600 करोड़ रुपए का कर्जा माफ किया था। किसानों का यह कर्जा माफ कमलनाथ सरकार के समय में किया गया था। विधानसभा में जवाब जाने के लिए इसकी खोज शुरू हो गई है कि आखिर जवाब कैसे गया। क्योंकि सरकार के लिए जवाब टालना बहुत आसान था। जिम्मेदार अधिकारी यदि चाहते तो जवाब को अगले सत्र तक टाल सकते थे। तब तक विधानसभा का उपचुनाव भी हो जाता था। विधानसभा में कृषि मंत्री कमल पटेल के जवाब को आधार बनाकर कांग्रेस ने सरकार और भाजपा नेताओं की कर्जमाफी पर घेराबंदी शुरू कर दी है। अब देखना है कि कर्जमाफी पर सरकार विपक्ष के हमले से कैसे बचती है। क्योंकि अभी तक भाजपा नेता कर्जमाफी को लेकर जनता के बीच कांग्रेस पर धोखा देने के आरोप लगा रहे थे।

छोटे किसानों को हर मिलेगी 4000 रुपए की सम्मान निधि
प्रदेश सरकार अब किसानों को हर साल 4 हजार रुपए की सम्मान निधि देगी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में प्रदेश के 77 लाख किसानों को प्रति वर्ष तीन किस्तों में दो 2-2 हज़ार रुपये, कुल 6000 रूपये प्रति किसान प्रदान किए जाते हैं। अब मध्यप्रदेश सरकार ने किसानों के हित में बड़ा फैसला करते हुए उन्हें राज्य सरकार की ओर से प्रतिवर्ष दो किस्तों में दो-दो हज़ार रुपये कुल 4000 रूपये की सम्मान देने का फैसला किया है। केंद्र व राज्य सरकार की इन योजनाओं की कुल राशि अब 10 हजार हो जाएगी। चौहान ने कहा कि प्रदेश के 77 लाख किसानों को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ मिल रहा है। मुख्यमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अंतर्गत के किसानों को सम्मान निधि की पहली किस्त का वितरण पंडित दीनदयाल उपाध्याय के जन्मदिन 25 सितम्बर को किया जाएगा।

Share:

Next Post

शहरों में पट्टेधारियों को मिलेगा मालिकाना हक

Wed Sep 23 , 2020
स्थाई पटटे से बैंक ऋण और भू-खंडों का होगा अंतरण भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि नजूल भूमि के संबंध में 50 वर्षों बाद राज्य मंत्री परिषद ने अभूतपूर्व फैसला किया है, जिसके चलते अब आवासीय नजूल भूमि के स्थाई पट्टाधारियों को भूमिस्वामी हक मिल सकेगा साथ ही अस्थाई पट्टाधारियों को भूमि […]