मनोरंजन

ग्रैमी अवॉर्ड विनर नाओमी जुड का 76 साल की उम्र में निधन, दिमागी बीमारी से जूझ रही थीं सिंगर

नई दिल्ली: पांच बार के ग्रैमी अवॉर्ड जीतने वाली सिंगर नाओमी जुड (Naomi Judd Passed Away) का शनिवार को निधन हो गया. वह 76 साल की थी. वही दिमागी बीमारी जूझ रही थीं. नाओमी की बेटी एशेले जुड ने सोशल मीडिया पर इसकी पुष्टि करते हुए एक ट्वीट किया. इस में उन्होंने लिखा, “आज हम बहनों के लिए ट्रेजेडी भरा दिन है. आज हमने अपनी खूबसूरत मां को खो दिया है. वह दिमागी तौर पर बीमार थीं. हम टूट गए हैं. हमें गहरा सदमा पहुंचा है. हम सब उनसे प्यार करते थे. वह अपनी पब्लिक(फैंस) से प्यार करती थी. हम सदमे में हैं.”

नाओमी जुड (Naomi Judd Husband) के पति और सिंगर लैरी स्ट्रिकलैंड ने बताया कि नाओमी निधन टेनेसी के नैशविले में हुआ. उन्होंने नाओमी के निधन से जुड़ी अन्य जानकारियां नहीं दी और इसके साथ ही उन्होंने लोगों से फैमिली के दुखी होने की वजह से प्राइवेसी बनाए रखने की मांग की. रिपोर्ट के मुताबिक, नाओमी को 01 मई को बेटी एशले के साथ कंट्री म्यूजिक हॉल ऑफ फेम शामिल होना था.


नाओमी (Naomi Judd Song) और उनकी बेटी विनोना जुडस ने 1983 में द जुड्स, द कंट्री म्यूजिक जोड़ी बनाई थी. अपने आखिरी दौरे के बाद, नाओमी को डिप्रेशन, पैनिक अटैक, इंजाइटी और ट्रेमर्स आते थे. नाओमी ने अपनी बेटी, विनोना के साथ, टॉप -10 हिट सॉन्ग बनाए और म्यूजिक अवॉर्ड प्रोग्राम में लगातार 8 साल जीतती रहीं.

इस गाने के लिए मिला था ग्रैमी अवॉर्ड
उनका पहला सॉन्ग, हैड अ ड्रीम (दिल के लिए) 1983 में रिलीज हुआ, और यह बिलबोर्ड पर 17वें नंबर पर पहुंच गया था. एक सॉन्ग राइटर के तौर पर नाओमी ने ‘लव कैन बिल्ड ए ब्रिज’ के लिए ग्रैमी अवॉर्ड जीता था. इसे जुड्स ने गाया था और इसे कंट्री सॉन्ग ऑफ द ईयर बताया गया था.

सिंगर मारन मॉरिस जताया दुख
नाओमी जुड की मौत की खबर सामने आने क बाद, कई सेलेब्स ने दिग्गज सिंगर के निधन पर शोक व्यक्त किया. सिंगर मारन मॉरिस ने ट्वीट किया, “रेस्ट इन पीस, नाओमी जुड. कुछ ही हफ्ते पहले ‘लव कैन बिल्ड ए ब्रिज’ देखा था.

Share:

Next Post

भारत में इस दिन लॉन्‍च होगा Vivo का ये तगड़ा फोन, मिलेगी 66W की फास्‍ट चार्जिंग सुविधा

Mon May 2 , 2022
नई दिल्‍ली। टेक कंपनी Vivo के दो नए Vivo T1 Pro 5G और Vivo T1 44W स्‍मार्टफोन 4 मई को इंडियन मार्केट्स में आने के लिए तैयार हैं। Vivo T1 Pro 5G में स्नैपड्रैगन 778G प्रोसेसर होने की बात कन्‍फर्म हो गई है। अब वीवो ने इस अपकमिंग हैंडसेट की अल्ट्रा-फास्ट चार्जिंग कैपिसिटी के साथ-साथ […]