खेल

IPL की हुई भव्य शुरुआत, धोनी-कोहली के बीच होगी जबरदस्त टक्कर, मैच से पहले हुई ओपनिंग सेरेमनी

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) 2024 के शुरुआती मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टक्कर है. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला चेन्नई के एमए चिंदबरम स्टेडियम (MA Chidambaram Stadium, Chennai) में है. मुकाबले में सीएसके की कप्तानी ऋतुराज गायकवाड़ (CSK captaincy Ruturaj Gaikwad) करेंगे, वहीं फाफ डु प्लेसिस आरसीबी (RCB captaincy Faf du Plessis) की कमान संभालेंगे.

आईपीएल 2024 के शुरुआती मुकाबले से पहले ओपनिंग सेरेमनी का आयोजन किया गया. इस ओपनिंग सेरेमनी में बॉलीवुड का तड़का लगा वाला है. सबसे पहले अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ का परफॉर्मेंस होता है. अक्षय कुमार ने भूलभुलैया और देसी बॉयज जैसी हिट फिल्मों के गानों पर परफॉर्मेंस दिया. फिर मोहित चौहान, एआर रहमान और बॉलीवुड के दिग्गज सिंगर सोनू निगम ने भी अपने गानों से फैन्स का दिल जीता है.


पांच बार की चैम्पियन और पिछली बार की विजेता चेन्नई टीम की नजरें रिकॉर्ड छठे खिताब पर है. दूसरी ओर आरसीबी पहली बार IPL खिताब पर कब्जा करने के लिए अपनी ताकत झोंकेगी. सीएसके और आरसीबी की टीमें आईपीएल में अब तक 31 बार आमने-सामने हुई हैं. इस दौरान चेन्नई ने 20 मुकाबले जीते, जबकि बेंगलुरु ने 10 में जीत हासिल की. एक मैच बेनतीजा रहा.

इस मैच के जरिए न्यूजीलैंड के रचिन रवींद्र अपना आईपीएल डेब्यू कर सकते है. कॉन्वे की अनुपस्थिति में रवींद्र पर बड़ी जिम्मेदारी होगी. वहीं, मध्यक्रम में रचिन के हमवतन डेरिल मिचेल होंगे. अनुभवी अजिंक्य रहाणे और कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ पर मध्यक्रम में रन बनाने की जिम्मेदारी होगी. चेन्नई की ताकत उसके हरफनमौला और स्पिनर हैं जो चिदंबरम स्टेडियम की पिच पर कहर बरपा सकते हैं. रवींद्र जडेजा, मिचेल सेंटनर, मोईन अली, महीश तीक्ष्णा की गेंदबाजी यहां बेहद असरदार साबित होगी. सीएसके के पास दीपक चाहर और शार्दुल ठाकुर जैसे तेज गेंदबाज भी हैं.

Share:

Next Post

राज्यसभा चुनाव में BJP के पक्ष में क्रॉस वोटिंग करने वाले अभय सिंह को मिली Y श्रेणी की सुरक्षा

Fri Mar 22 , 2024
नई दिल्ली: राज्यसभा चुनाव (Rajya Sabha elections) में क्रॉस वोटिंग (Cross voting in Rajya Sabha elections) कर भाजपा के पक्ष में वोट डालने वाले उत्तर प्रदेश के सपा नेता अभय सिंह (Uttar Pradesh SP leader Abhay Singh) को Y श्रेणी की सुरक्षा दी गई है. अब सपा विधायक अभय सिंह की सुरक्षा में CRPF के […]