इंदौर न्यूज़ (Indore News) देश मध्‍यप्रदेश

रणजी ट्राफी जीतकर इंदौर पहुंची मप्र क्रिकेट टीम का हुआ भव्य स्वागत

– हाकी खिलाड़ियों ने स्टिक उठाकर खिलाड़ियों को गार्ड आफ आनर दिया

इंदौर। रणजी ट्राफी (Ranji Trophy) के 88 साल इतिहास (88 years history) में पहली बार खिताब जीतने के बाद मध्यप्रदेश की क्रिकेट टीम (Madhya Pradesh cricket team) सोमवार शाम को इंदौर (Indore) पहुंची। टीम के यहां पहुंचने के पहले ही जोरदार जश्न और स्वागत की तैयारी की गई थी। इसके चलते सबसे पहले इंदौर विमानतल पर ही खिलाड़ियों का भव्य स्वागत (welcome to players) किया गया। अगवानी के लिए इंदौर के विभिन्न खेलों के खिलाड़ी और पदाधिकारी मौजूद थे। इस अवसर पर स्वागत के रूप में हाकी खिलाड़ियों ने अपनी हाकी स्टिक उठाकर खिलाड़ियों को गार्ड आफ आनर दिया, तो वहीं आतिशबाजी भी की गई।

इंदौर संभागीय क्रिकेट संगठन के अध्यक्ष और भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय भी इस दौरान मौजूद थे। मध्य प्रदेश टीम के कोच चंद्रकांत पंडित जैसे ही विमानतल से बाहर आए, उन्हें हार पहनाने और मिठाई खिलाने के लिए होड़ सी मच गई। टीम खजराना गणेश मंदिर में दर्शन करने पहुंची और फिर स्टेडियम आई। एयरपोर्ट से टीम एमपी के सभी खिलाड़ी, कोच और स्टॉफ मेंबर्स बस में सवार होकर खजराना गणेश मंदिर पहुंचे, जहां सभी ने भगवान गणेश के दर्शन और पूजा-अर्चना कर उनका आशीर्वाद लिया।


खजराना गणेश के किए दर्शन

दरअसल, टीम के कोच चंद्रकांत पंडित ने खजराना गणेश से जीत की मन्नत मांगी थी। लिहाजा इंदौर पहुंचते ही पूरी टीम खजराना मंदिर पहुंची और भगवान गणेश के दर्शन कर जीत के लिए उन्हें धन्यवाद दिया। इस दौरान खेल जगत की नामी हस्तियों के अलावा कई गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद रहे।

आतिशबाजी से स्वागत

इसके बाद टीम मप्र सीधे होल्कर क्रिकेट स्टेडियम पहुंची। यहां भव्य आतिशबाजी से विजेता खिलाड़ियों का स्वागत किया गया। सभी खिलाड़ियों का सम्मान किया गया। इस दौरान खिलाड़ियों का फोटो सेशन भी हुआ।

पहली बार जीता खिताब

रणजी टूनार्मेंट के 88 साल के इतिहास में ये पहला मौका है, जब मध्यप्रदेश की टीम ने यह खिताब जीता है। टीम एमपी ने फाइनल मुकाबले में 41 बार की रणजी चैम्पियन मुंबई को 6 विकेट से मात देकर घरेलू क्रिकेट में बादशाहत हासिल की।

रच दिया इतिहास

बेंगलुरु के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में मध्यप्रदेश रणजी टीम ने इतिहास रच दिया। 2022 के रणजी ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में मध्यप्रदेश ने मुंबई को 6 विकेट से हराकर पहली बार खिताब जीता। बता दें कि मध्यप्रदेश की टीम 1954-55 से रणजी ट्रॉफी खेल रही है। ऐसे में उसने 67 साल का सूखा खत्म करते हुए पहली बार रणजी ट्रॉफी जीती है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

भोपालः हमीदिया अस्पताल के अधीक्षक डॉ. दीपक मरावी ने दिया इस्तीफा

Tue Jun 28 , 2022
– नर्सों ने लगाया था छेड़छाड़ और यौन शोषण के आरोप -डॉ. आशीष गोहिया होंगे नए अधीक्षक भोपाल। राजधानी भोपाल (Bhopal) के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल (largest government hospital) हमीदिया के अधीक्षक (Superintendent of Hamidia) डॉ. दीपक मरावी (Dr. Deepak Maravi) ने सोमवार को अपने पद से इस्तीफा (Resignation) दे दिया। उन पर कुछ दिन […]