बड़ी खबर व्‍यापार

जुलाई महीने में जीएसटी संग्रह 28 फीसदी बढ़ा, रिकॉर्ड 1.49 लाख करोड़ रुपये पर पहुंचा

नई दिल्ली। आर्थिक मोर्चे (economic front) पर सरकार के लिए अच्छी खबर है। जुलाई महीने में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) राजस्व संग्रह (Goods and Services Tax (GST) Revenue Collection) पिछले साल के समान अवधि की तुलना में 28 फीसदी बढ़कर 1.49 लाख करोड़ रुपये (28% up to Rs 1.49 lakh crore) रहा है। जीएसटी संग्रह जुलाई, 2021 में 1,16,393 करोड़ रुपये रहा था।


वित्त मंत्रालय ने सोमवार को जारी आंकड़ों में बताया कि जुलाई, 2022 में जीएसटी राजस्व संग्रह एक साल पहले की तुलना में 28 फीसदी बढ़कर कुल 1,48,995 लाख करोड़ रुपये रहा है। एक साल पहले समान अवधि में जीएसटी संग्रह से 1,16,393 करोड़ रुपये का राजस्व हासिल हुआ था। आंकड़ों के मुताबिक जीएसटी लागू होने के बाद से यह दूसरा सबसे बड़ा राजस्व संग्रह है। इसके पहले अप्रैल, 2022 में जीएसटी संग्रह से 1,67,540 करोड़ रुपये का राजस्व आया था।

आंकड़ों के मुताबिक जुलाई महीने में सीजीएसटी 25,751 करोड़ रुपये, एसजीएसटी 32,807 करोड़ रुपये, जबकि आईजीएसटी 79,518 करोड़ रुपये और जीएसटी नुकसान भरपाई सेस संग्रह 10,920 रुपये रहा। इससे पहले जून में सीजीएसटी 25,306 करोड़ रुपये, एसजीएसटी 32,406 करोड़ रुपये, आईजीएसटी 75,887 करोड़ रुपये और सेस 11,018 करोड़ रुपये रहा था। इसी तरह मई में सीजीएसटी 25,036 करोड़ रुपये, एसजीएसटी 32,001 करोड़ रुपये, आईजीएसटी 73,345 करोड़ रुपये और सेस 10,502 करोड़ रुपये था।

मंत्रालय के मुताबिक जून, 2022 में जीएसटी राजस्व संगह 1,44,616 करोड़ रुपये रहा था, जबकि मार्च, 2022 के बाद से ही जीएसटी का संग्रह 1.40 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा बना हुआ है। साल 2017 में जीएसटी लागू होने के बाद यह छठवीं बार और मार्च 2022 से लगातार पांचवीं बार है जब जीएसटी राजस्व का संग्रह 1.40 लाख करोड़ रुपये के पार रहा है। वित्त मंत्रालय के मुताबिक जीएसटी राजस्व संग्रह में लगातार हर महीने लगातार वृद्धि दिखा रहा है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

मप्र में मिले कोरोना के 186 नये मामले, 196 मरीज संक्रमण मुक्त हुए

Tue Aug 2 , 2022
भोपाल। मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में बीते 24 घंटों के दौरान कोरोना के 186 नये मामले (186 new cases of corona last 24 hours) सामने आए हैं, जबकि 196 मरीज कोरोना संक्रमण से मुक्त हुए हैं। इसके बाद राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 10 लाख 50 हजार 062 हो गई है। हालांकि, राहत की बात […]