बड़ी खबर व्‍यापार

अगस्त में जीएसटी संग्रह 28% बढ़ा, लगातार छठी बार 1.40 लाख करोड़ रुपये के पार

नई दिल्ली। आर्थिक मोर्चे (economic front) पर सरकार के लिए अच्छी खबर है। अगस्त महीने (august month) में वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) संग्रह (Goods and Services Tax (GST) Collection) 28 फीसदी (28% up) बढ़कर 1.43 लाख करोड़ रुपये (Rs 1.43 lakh crore) रहा है। यह लगातार छठा महीना है, जब जीएसटी संग्रह 1.40 लाख करोड़ रुपये से ज्यादा रहा है। वित्त मंत्रालय ने गुरुवार को यह जानकारी दी।


वित्त मंत्रालय के आंकड़ों में बताया गया है कि अगस्त, 2022 में जीएसटी राजस्व संग्रह एक साल पहले की तुलना में 28 फीसदी बढ़कर कुल 1,43,612 करोड़ रुपये रहा है, जो पिछले साल के इसी महीने में मिले कुल 1,12,020 करोड़ रुपये के राजस्व से 28 फीसदी अधिक है। हालांकि, जुलाई महीने में जीएसटी संग्रह 1,48,995 करोड़ रुपये रहा था।

मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि आर्थिक पुनरुद्धार का जीएसटी राजस्व पर लगातार सकारात्मक प्रभाव बना हुआ है। मंत्रालय के मुताबिक अगस्त में एकत्रित सकल जीएसटी राजस्व 1,43,612 करोड़ रुपये रहा है, जिसमें केंद्रीय जीएसटी (सीजीएसटी) 24,710 करोड़ रुपये, राज्य जीएसटी (एसजीएसटी) 30,951 करोड़ रुपये है। इसी तरह एकीकृत जीएसटी के रूप में संग्रह 77,782 करोड़ रुपये रहा है, जिसमें 42,067 करोड़ रुपये वस्तुओं के आयात पर टैक्स के रूप में वसूला गया है। इसके अलावा अगस्त महीने में सेस के रूप में 10,168 करोड़ रुपये की राजस्व वसूली की गई। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

अगस्त में UPI के जरिए हुए 657 करोड़ लेनदेन, वैल्यू बढ़कर पहुंची 10.73 लाख करोड़ रुपये

Fri Sep 2 , 2022
नई दिल्ली। देश (country) में डिजिटल पेमेंट (digital payment) का चलन तेजी बढ़ा है। यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (यूपीआई) (Unified Payment Interface (UPI)) के जरिए डिजिटल भुगतान लेन-देन (digital payment transaction value) का मूल्य इस साल अगस्त महीने में बढ़कर 10.73 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया है। जुलाई में यूपीआई आधारित डिजिटल लेन-देन का मूल्य […]