देश व्‍यापार

जीएसटी अधिकारियों ने 48 करोड़ रुपये की कर चोरी में 3 को किया गिरफ्तार

नई दिल्ली। माल एवं सेवा कर (जीएसटी) अधिकारियों (Goods and Services Tax (GST) Officers) ने फर्जी कंपनियों के जरिए 48 करोड़ रुपये से ज्यादा की जीएसटी की चोरी के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। वित्त मंत्रालय ने बुधवार को यह जानकारी दी।


वित्त मंत्रालय ने जारी बयान में कहा कि जीएसटी आसूचना महानिदेशालय (डीजीजीआई) की गुरुग्राम क्षेत्रीय इकाई ने जाली दस्तावेजों के आधार पर यह कार्रवाई की। जीएसटी अधिकारियों ने कई फर्जी कंपनियां चलाने के आरोप में जीएसटी अधिनियम के प्रावधानों के तहत अलग-अलग मामलों में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

मंत्रालय के मुताबिक आरोपितों ने 20 से ज्यादा फर्जी फर्मों के जरिये जाली बिल निकालकर 22 करोड़ रुपये से अधिक का इनपुट कर क्रेडिट (आईटीसी) हासिल किया। इस मामले में 5 और 9 अक्टूबर को दिल्ली से दो लोगों को गिरफ्तार किया गया था। इसी तरह के एक अन्य मामले में जीएसटी अधिकारियों ने हरियाणा के एक निवासी को भी गिरफ्तार किया है, जिसके पास बड़ी मात्रा में सरकारी विभागों के फर्जी टिकट, चेक बुक और कई फर्जी दस्तावेज बरामद हुए हैं। गौरतलब है कि इस तरह के दस्तावेजों का इस्तेमाल सामान की फर्जी बिक्री दिखाकर ‘इनपुट टैक्स क्रेडिट’ वसूलने के लिए किया जाता है। (एजेंसी, हि.स.)

Share:

Next Post

नेशनल हॉकी चैंपियनशिपः मप्र हॉकी अकादमी ने जीता दूसरा राष्ट्रीय खिताब

Thu Oct 28 , 2021
– फाइनल मुकाबले में राजा करण हॉकी अकादमी को 3-1 से दी शिकस्त भोपाल। मध्य प्रदेश हॉकी अकादमी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम हॉकी इंडिया जूनियर बालक इंटर अकादमी नेशनल हॉकी चैंपियनशिप-2021 के खिताब पर कब्जा जमा लिया। मप्र अकादमी ने बुधवार को खेले गए फाइनल मुकाबले में राजा करण हॉकी अकादमी को 3-1 […]