बड़ी खबर

गुजरात शराब कांड की हाई कोर्ट के सिटिंग जज से जांच हो – पवन खेड़ा


नई दिल्ली । कांग्रेस नेता (Congress Leader) पवन खेड़ा (Pawan Kheda) ने कहा कि, गुजरात शराब कांड (Gujarat Liquor Scandal) की हाई कोर्ट के सीटिंग जज द्वारा (By the Sitting Judge of the High Court) जांच होनी चाहिए (Should be Investigated), क्योंकि जिस पुलिस पर आरोप है यदि वही जांच करेगी तो जांच का कोई मतलब नहीं रह जाएगा। वहीं जिन लोगों की मौत हुई है उनमें से अधिकांश गरीब थे और घर चलाने की उन पर जिम्मेदारी थी। ऐसे परिवारों को समुचित मुआवजा दिया जाए। इसके साथ ही इस कांड की वजह से जिनकी आंखें चली गई हैं या किडनी डैमेज हो गई है उनके लिए मुफ्त और बेहतर इलाज की व्यवस्था हो।


गुजरात में जहरीली शराब से कई लोगों की मौत के मामले में कांग्रेस ने सरकार पर दबाब बनाते हुए कुछ मांगे रखी हैं। इसमें मृतकों को मुआवजा, मामले की जांच व पीड़ित मरीजों के इलाज को लेकर कहा गया है। कांग्रेस नेता पवन खेड़ा ने कहा, प्रधानमंत्री और गृह मंत्री के गृह राज्य गुजरात में करोड़ों का ड्रग्स पकड़ा जाना और शराब के अवैध कारोबार का इस तरह फलना फूलना महज संयोग नहीं हो सकता है। यह स्पष्ट तौर पर सत्ता के संरक्षण में किया जा रहा प्रयोग है।

खेड़ा ने कहा, इतना बड़ा मामला हुआ, करीब 50 लोगों की जान गई, 100 से ज्यादा लोग जीवन और मौत के बीच संघर्ष कर रहे हैं लेकिन न तो गृह मंत्री ने, न मुख्यमंत्री ने और ना ही प्रधान मंत्री ने मृतकों के परिवारों से मुलाकात की। जबकि प्रधानमंत्री गुजरात से हैं।कांग्रेस के मुताबिक, इतने खतरनाक रसायनिक पदार्थ के उत्पादन और बिक्री पर सरकार की कड़ी निगरानी होनी चाहिए। लेकिन इस मामले में जो हुआ उससे कई गंभीर सवाल खड़े हो रहे हैं।

अहमदाबाद से ‘मिथाइल अल्कोहल’ बोटाद जिले में लाया गया, उसमें पानी मिलाया गया और शराब के रूप में लोगों को बेच दिया गया। कांग्रेस ने कहा, एक ड्राई स्टेट में इतना सब कुछ हो जाए और स्थानीय पुलिस-प्रशासन को भनक तक नहीं लगे, ये संभव नहीं है। जरूर इसके पीछे सत्ताधारी दल के नेता, पुलिस-प्रशासन और शराब माफियाओं की मिलीभगत रही होगी।

Share:

Next Post

इन दो बैंको पर RBI का शिकंजा, अब ग्राहक अपने खाते से निकाल पाएंगे सिर्फ इतनी रकम

Fri Jul 29 , 2022
नई दिल्ली। बैंकिंग नियमों (Banking Rules) का सही से पालन नहीं करने के कारण RBI अक्सर बैंकों के ऊपर कार्रवाई करते रहता है. हालिया समय में खास तौर पर सहकारी बैंकों (Co-operative Banks) को लेकर रिजर्व बैंक (Reserve Bank Of India) सख्त हुआ है. इस कड़ी में अब उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के दो सहकारी […]