बड़ी खबर

नई ‘डेमोक्रेटिक आज़ाद पार्टी’ बनाई गुलाम नबी आजाद ने


जम्मू । कांग्रेस के पूर्व नेता (Former Congress Leader) गुलाम नबी आज़ाद (Gulam Nabi Aazad) ने अपनी नई ‘डेमोक्रेटिक आज़ाद पार्टी’ (New ‘Democratic Aazad Party’) बनाई है (Is Formed) । एक प्रेस कॉन्फ्रेस में आजाद ने अपनी पार्टी की घोषणा करते हुए कहा कि डेमोक्रेसी डेमोक्रेटिक के लिए है कि पूरी स्वतंत्र होगी, जिसका मैंने उल्लेख किया कि उसकी अपनी सोच होगी। वह किसी भी पार्टी या नेता से प्रभावित नहीं होगी और आज़ाद रहेगी ।


जम्मू में गुलाम नबी आजाद ने अपनी पार्टी की घोषणा करते हुए कहा कि पार्टी की विचारधारा उनके नाम की तरह होगी और इसमें सभी धर्मनिरपेक्ष लोग शामिल हो सकते हैं। वह पार्टी का एजेंडा भी पहले ही स्पष्ट कर चुके हैं। इसमें जम्मू-कश्मीर का पूर्ण राज्य का दर्जा बहाल करना, जमीन और नौकरियों के अधिकार स्थानीय लोगों के लिए सुरक्षित करने के लिए संघर्ष जारी रखना शामिल है।

किसी भी पार्टी या नेता से प्रभावित नहीं होगी: नयी पार्टी के लॉन्च के दौरान गुलाम नबी आज़ाद ने कहा, “डेमोक्रेसी डेमोक्रेटिक के लिए है कि पूरी स्वतंत्र होगी। जिसका मैंने उल्लेख किया कि उसकी अपनी सोच होगी। वह किसी भी पार्टी या नेता से प्रभावित नहीं होगी और आज़ाद रहेगी।” अपनी नई पार्टी को लेकर गुलाम नबी ने कहा कि लगभग 1,500 नाम हमें उर्दू, संस्कृत में भेजे गए थे। हिंदी और उर्दू का मिश्रण हिंदुस्तानी है। हम चाहते थे कि नाम लोकतांत्रिक, शांतिपूर्ण और स्वतंत्र हो इसलिए पार्टी का ये नाम तय हुआ।

लोकतांत्रिक आजाद पार्टी के झंडे का अनावरण: गुलाम नबी आजाद ने अपनी नई ‘लोकतांत्रिक आजाद पार्टी’ के झंडे का अनावरण भी किया। इस दौरान उन्होंने कहा, “कहते हैं सरसों का रंग रचनात्मकता और विविधता में एकता को इंगित करता है, सफेद शांति को इंगित करता है और नीला रंग स्वतंत्रता, खुली जगह, कल्पना और समुद्र की गहराई से आकाश की ऊंचाइयों तक की सीमाओं को इंगित करता है।”

धर्मनिरपेक्ष लोग ही हो सकते हैं शामिल: गुलाम नबी आजाद ने अपने जम्मू दौरे के दौरान नई पार्टी के लिए समर्थकों के साथ चर्चा की थी और दिल्ली में पार्टी के नाम को लेकर मंथन किया था। उन्होंने बताया था कि नई पार्टी की विचारधारा उनके नाम की तरह होगी और इसमें सिर्फ धर्मनिरपेक्ष लोग ही शामिल हो सकते हैं। मीडिया से बातचीत के दौरान आजाद ने कहा कि हमारी राजनीति जाति या धर्म पर आधारित नहीं होगी। हम सभी धर्मों और राजनीतिक दलों का सम्मान करेंगे।

Share:

Next Post

SBI की इन दो स्कीम में 5 हजार से शुरू करें निवेश, मिलेगा बेहतर रिटर्न

Mon Sep 26 , 2022
नई दिल्ली: अगर आप म्यूचुअल फंड में निवेश करना चाहते हैं और इसके लिए किसी नई और बेहतर स्कीम की तलाश कर रहे हैं, तो आपके पास एसबीआई की इन दो स्कीम में निवेश करने का अच्छा मौका है. बता दें कि SBI म्यूचुअल फंड (SBI Mutual Fund) की दो नई स्कीम SBI निफ्टी स्मालकैप […]