img-fluid

Gulf of Aden: हूतियों ने व्यापारिक जहाज पर दागी मिसाइल, दो नाविकों की मौत

March 07, 2024

सना (Sana)। अदन की खाड़ी (Gulf of Aden) में बुधवार को एक व्यापारिक जहाज (Merchant ship) पर हूतियों के मिसाइल हमले (Houthi missile attack) में दो नाविकों की मौत हो गई। अंतरराष्ट्रीय मीडिया रिपोर्ट में ब्रिटेन और अमेरिका (Britain and America) के अधिकारियों के हवाले यह जानकारी दी गई है।

गाजा पर इस्राइल के आक्रमण के बाद से यह पहली बार है जब दुनिया के सबसे व्यस्त समुद्री मार्गों में से एक पर व्यापारिक जहाज पर हमले में कोई हताहत हुए हैं। हूती विद्रोहियों ने हमले की जिम्मेदारी ली है।


अमेरिकी सेना की केंद्रीय कमान (सेंटकॉम) ने ‘एक्स’ पर लिखा, हूती आतंकवादियों की ओर से बुधवार को करीब साढ़े 11 बजे (स्थानीय समय) एक एंटी-शिप बैलिस्टिक मिसाइल (एएसबीएम) बारबाडोस के झंडे और लाइबेरिया के स्वामित्व वाले जहाज की ओर दागी गई। मिसाइल जहाज पर गिरी। इससे बहुराष्ट्रीय चालक दल के तीन लोगों की मौत हुई। कम से चार लोगों के घायल होने की खबर है। जिसमें तीन की स्थिति गंभीर है। जहाज को क्षति पहुंची है।

सेंटकॉम ने कहा, चालक दल ने जहाज को छोड़ दिया और सहयोगी युद्धपोत (हूती विद्रोहियों को) जवाब दे रहे हैं व स्थिति का आकलन कर रहे हैं। पिछले दो दिन में हूतियों के द्वारा दागी गई यह दूसरी एंटी-शिप बैलिस्टिक मिसाइल है।

इस बीच, ब्रिटेन के दूतावास ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा, दो निर्दोष नाविकों की मौत हो गई है। यह हूतियों की ओर से दागई गई मिसाइलों का परिणाम है। उन्हें रोकना होगा। ब्रिटेन ने कहा, मृतकों और घायलों के परिजनों के लिए हमारी गहरी संवेदना है। हूतियों के हमले से क्षेत्र में तनाव बढ़ गया है। ईरान समर्थित संगठन पिछले साल नवंबर से वाणिज्यिक और सैन्य नौवहन को निशाना बना रहा है। हूतियों ने शुरू में कहा था कि वे गाजा में फलस्तीनियों के साथ एकजुटता दिखाने के लिए सिर्फ इस्राइल से जुड़े जहाजों को निशाना बनाएंगे। लेकिन बाद में उसने अपने लक्ष्यों में ब्रिटेन और अमेरिका के जहाजों को भी शामिल कर लिया।

Share:

  • ममता बनर्जी से मिले सौरव गांगुली, 30 मिनट तक चली बैठक, सियासी गलियारों में अटकलें तेज

    Thu Mar 7 , 2024
    कोलकाता (Kolkata) । भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) ने पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) से नबन्ना स्थित उनके कार्यालय में मुलाकात की. इसके बाद बंगाल के सियासी गलियारों में अटकलों और कयासों का दौर शुरू हो गया है. सूत्रों के मुताबिक सौरव गांगुली […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2025 Agnibaan , All Rights Reserved