विदेश

अमेरिका के टेक्सास में भारी बर्फबारी, 40 लाख से अधिक लोगों की गुल रही बिजली

टेक्सास। अमेरिका के दक्षिण मैदानी क्षेत्र में हिमपात के साथ आये बर्फीले तूफान के चलते उड़ानें रद्द किये जाने और वाहनों का आवागमन प्रभावित होने के बाद अगले दिन सोमवार को पारा काफी लुढ़क गया और बिजली आपूर्ति रोक दी गयी। टेक्सास के इलेक्ट्रिक रिलायबिलिटी काउंसिल (इरकॉट) ने सोमवार तड़के बारी-बारी से बिजली काटना शुरू किया यानी हजारों घरों में थोड़ी थोड़ी अवधि के लिए बिजली आपूर्ति बंद कर दी गयी। डलास और ह्यूस्टन के आसपास तापमान शून्य के बहुत नीचे चला गया ।

PowerOutage.us वेबसाइट के अनुसार, टेक्सास में 40,88,064 उपभोक्ताओं के रात साढ़े आठ बजे के करीब पावर कट का सामना करना पड़ा।
काउंसिल ने ट्वीट किया, ”हम टेक्सास से अपनी सुरक्षा को सर्वोपरि रखने की अपील करते हैं।” उसने लोगों से बिजली का उपयोग घटाने की अपील की। काउंसिल राज्य में बिजली आपूर्ति का प्रबंधन करती है। उसने कहा कि यातायात लाइट और अन्य बुनियादी सुविधाओं में अस्थायी रूप से बिजली आपूर्ति रोकी जा सकती है।


इरकॉट ने बिजली व्यवस्था के भरोसेमंद बनाये रहने के लिए बारी से बारी से बिजली की कटौती को आखिरी उपाय बताया। उसने कहा कि विद्युत वितरण कंपनियों से पूरे तंत्र में मांग को कम करने के तौर-तरीके पता लगाने को कहा गया है। टेक्सास में स्थानीय समय के अनुसार सुबह सात बजे तक 40 लाख से अधिक लोग बिना बिजली के कारण अंधेरे में थे।

नेशनल वेदर सर्विस के मुख्य मौसम वैज्ञानिक बॉब ओरावेक ने सोमवार को कहा, ”हाल में बर्फबारी के चलते कई दुर्घटनाओं की खबरें हैं। मुझे लगता है कि आज बड़ा खतरा है क्योंक मौसम का दबाव उत्तरपूर्व दिशा में बढ़ रहा है।” उनके अनुसार पूर्वी लुइसियाना, मिसीसिपी , मध्य तेन्नेसी, केंटुकी और पश्चिम वर्जीनिया में 0.25 से लेकर 0.6 सेंटीमीटर तक बर्फ जमा होने की आशंका है।


इस सर्द तूफान की वजह से ह्यूस्टन में अधिकारियों ने लोगों को बिजली की आपूर्ति ठप होने, रास्ता बाधित होने समेत ऐसी परिस्थितियों से निपटने के लिए तैयार रहने को कहा है जैसा कि श्रेणी-5 के चक्रवात के समय होता है। वहीं, ह्यूस्टन क्षेत्र में रविवार को बारिश के बाद तापमान जमाव बिंदु तक पहुंच गया।मौसम पूर्वानुमान केंद्र के मौसम वैज्ञानिक मार्क चेनार्ड ने बताया कि सोमवार को दक्षिणी मैदानी इलाकों में 12 इंच तक बर्फबारी की आशंका है। अमेरिका का बड़ा हिस्सा अभी सर्द मौसम से प्रभावित है लेकिन दक्षिण तक ऐसी स्थिति का बनना लगभग दुर्लभ ही है।टेक्सास के गवर्नर ग्रेग अबॉट ने राज्य के सभी 254 काउंटी के लिए ‘आपदा की चेतावनी जारी की। उन्होंने शनिवार को कहा था कि टेक्सास बेहद खतरनाक सर्द तूफान का सामना कर रहा है।

Share:

Next Post

Kapil Sharma Show में हुई Sunil Grover की वापसी, रंग लाई Salman Khan की कोशिश

Tue Feb 16 , 2021
मुंबई। कॉमेडी के बादशाह कपिल शर्मा (Kapil Sharma) का लोगों को हंसाने का कारवां जारी है। वह कई सालों से अपने शो ‘द कपिल शर्मा’ (The Kapil Sharma Show) से दर्शकों का भरपूर मनोरंजन करते आ रहे हैं। इतनों सालों मे हमने इस शो के कई रंग-रूप देखे, लेकिन कपिल के अंदाज में कोई फर्क […]