विदेश

ईरान में बंदूकधारियों ने की नौ पाकिस्तानियों की हत्या

इस्लामाबाद (Islamabad)। पाकिस्तान (Pakistan) और ईरान (Iran) के बीच संघर्ष जारी है। एक बार फिर ईरान में बंदूकधारियों (Gunmen in Iran) ने नौ पाकिस्तानियों की हत्या (Killing of nine Pakistanis) कर दी। पाकिस्तान के राजदूत ने इसकी पुष्टि की है। गौरतलब है कि हाल ही में ईरान ने पाकिस्तान में घुसकर एयरस्ट्राइक (Airstrike by entering Pakistan) की थी, जिसके बाद पाकिस्तानी सरकार ने ईरान को चेतावनी देते हुए कहा था कि हमारी संप्रभुता का उल्लंघन करना अस्वीकार्य है।


दूतावास पीड़ित परिवारों के साथ
ईरान की राजधानी तेहरान में पदस्थ पाकिस्तान के राजदूत मुदस्सिर टीपू ने शनिवार को कहा कि ईरान के सरावान में नौ पाकिस्तानियों की हत्या से सदमा लगा है। यह भयावह है। दूतावास पीड़ित परिवारों के साथ है। हम उनका समर्थन करते हैं। इस्लामाबाद ने तेहरान से मामले में सहयोग देने का आह्वान किया है। मीडिया रिपोर्ट की मानें तो नौ लोगों की मौते के अलावा हमले में तीन लोग घायल भी हुए हैं।

घर में घुसकर किया हमला
बलूच अधिकार समूह हलवाश की मानें तो सभी पीड़ित पाकिस्तानी मजदूर थे, जो एक कार मरम्मत की दुकान पर रहते थे और वहीं काम करते थे। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार को राज्य के डिप्टी गवर्नर अलीरेजा मरहमती ने बताया था कि नौ विदेशी लोगों की मौत हुई है। हमले में जिंदा बच गए लोगों का कहना है कि तीन हथियारबंद लोग घरों में घुस गए और धड़ाधड़ा गोलियां चलाने लगे।

विदेश मंत्रालय से हमले की जांच कराने का आह्वान
पाकिस्तान के विदेश मंत्रालय ने हमले को आतंकवादी घटना बताया है। मंत्रालय का कहना है कि इस्लामाबाद ईरानी अधिकारियों के संपर्क में है। उसने तेहरान से घटना की जांच कराने का आह्वान किया है। मंत्रालय की प्रवक्ता मुमताज जहरा बलूच ने कहा कि यह भयावह और घृणित हमला है। हम हमले की निंदा करते हैं। हम हमले के बाद से ईरान के अधिकारियों के संपर्क में हैं। हमने हमले की जांच कराने और हमले में शामिल आरोपियों के खिलाप कड़ी कार्रवाई करने के लिए कहा है।

Share:

Next Post

West Bengal: राहुल गांधी की न्याय यात्रा आज जलपाईगुड़ी से फिर होगी शुरू

Sun Jan 28 , 2024
कोलकाता (Kolkata)। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (former Congress President Rahul Gandhi) की भारत जोड़ो न्याय यात्रा (Bharat Jodo Nyaya Yatra) दो दिन के विश्राम के बाद रविवार दोपहर को फिर से अपने सफर पर निकल पड़ेगी। लोकसभा चुनाव से पहले 14 जनवरी को मणिपुर से शुरू हुई कांग्रेस की न्याय यात्रा (Bharat Jodo Nyaya […]