विदेश

अमेरिका में कोरोना से 4.41 लाख् से अधिक लोगों की मौत

वाशिंगटन । वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (COVID-19) से गंभीर रूप से जूझ रहे अमेरिका में अब तक 4.41 लाख से अधिक लोगों की मौत हो चुकी हैं तथा संक्रमितों की संख्या 2.61 करोड़ से अधिक हो चुकी है।

अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के विज्ञान एवं इंजीनियरिंग केन्द्र (सीएसएसई) की ओर से जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका में कोरोना से मरने वालों की संख्या 4,41,282 पहुंच गयी है जबकि संक्रमितों की संख्या 2,61,78,803 हो गयी है।



अमेरिका का न्यूयाॅर्क, कैलिफोर्निया और टेक्सास प्रांत कोरोना से सबसे बुरी तरह प्रभावित है। अकेले न्यूयाॅर्क में कोरोना संक्रमण के कारण 43,634 लोगों की मौत हुई है। कैलिफोर्निया में कोविड-19 से अब तक 40,907 लोगों की मौत हो चुकी है। टेक्सास में इसके कारण 37,074 लोग अब तक अपनी जान गंवा चुके हैं जबकि फ्लोरिडा में कोविड-19 से 26,479 लोगों की जान गई है।

पेंसिल्वेनिया में कोरोना से 21,617 लोगों की मौत हुई है। इसके अलावा न्यूजर्सी में 21,484, इलिनॉयस में 21,253, मिशीगन में 15,525, मैसाचुसेट्स में 14,577 की मौत हो चुकी है।

गौरतलब है कि देश में फाइजर और माॅडर्ना की कोरोना वैक्सीन को मंजूरी मिलने के बाद टीकाकरण का अभियान भी बड़े पैमाने पर चल रहा है।

Share:

Next Post

Actress ने करियर को खराब करने का ठीकरा Kaitrina Kaif के सिर पर मढ़ा

Mon Feb 1 , 2021
मुंबई।  बॉलीवुड में जिस दौर में कैटरीना कैफ (Kaitrina Kaif ) का एकक्षत्र राज था उस समय एक्ट्रेस जरीन खान (Zareen Khan) ने सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म ‘वीर’ से बॉलीवुड में कदम रखा था। तब से लगातार जरीन खान (Zareen Khan) की तुलना कैटरीना से की जाती रही है। वहीं अब जरीन खान […]