विदेश

गुटेरेस ने कोरोना वैक्सीन को लेकर की जी20 से 28 अरब डॉलर उपलब्ध कराने की अपील

संयुक्त राष्ट्र । संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस (UN Secretary General Antonio Guterres) ने जी20 के सदस्य देशों से सभी कोरोना मरीजों को उपचार तथा कोविड-19 वैक्सीन उपलब्ध कराने हेतु 28 अरब डॉलर की राशि मुहैया कराने की अपील (Guterres appeals) की है।

गुटेरेस ने जी20 के सदस्य देशों को इस संबंध में एक पत्र लिखा है, जिसमें उन्होंने कहा, “मैं जी20 से विकासशील देशों में सहित जिन देशों की स्वास्थ्य प्रणाली और अर्थव्यवस्थाएं कमजोर है उनके लिए कोविड-19 टूल्स एक्सेलेटर (एसीटी-एक्सेलेटर) तथा कोवैक्स वैक्सीन और आवश्यक चिकित्सा वस्तुओं को तैयार करने हेतु 28 अरब डॉलर के वित्तीय गैप को भरने की अपील करता हूं।”

उन्होंने जी20 के सदस्य देशों से विकासशील देशों को कोविड-19 की संकट से प्रभावी तरीके से निपटने तथा वैश्विक मंदी के अवसाद को रोकने के लिए सक्षम बनाने की अपील की है। साथ ही उन्होंने वैक्सीन में राष्ट्रवाद का विरोध करने का भी आग्रह किया है। उल्लेनीय है कि जी20 के सदस्य देशों की 21 तथा 22 नवंबर को ऑनलाइन बैठक होने वाली है।

Share:

Next Post

अमीर देशों ने कोरोना वैक्सीन की जमाखोरी शुरू की, WHO बोला-वैक्सीन राष्ट्रवाद से कम नहीं होगा कोरोना

Wed Nov 18 , 2020
नई दिल्ली। कोरोना की वैक्सीन आने से पहले ही दुनिया के तमाम अमीर देशों ने उसकी जमाखोरी शुरू कर दी है। अमेरिका और ब्रिटेन जैसे देशों ने प्रति व्यक्ति पांच-पांच डोज तक वैक्सीन की प्री बुकिंग करा रखी है। इस बात को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) भी नाराज है। डब्लूएचओ के डायरेक्टर जनरल डॉ. […]