भोपाल न्यूज़ (Bhopal News)

प्रकाश सिंह बने आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश समन्वयक

भोपाल। मप्र आदिवासी कांग्रेस के महामंत्री प्रकाश सिह ठाकुर को विधानसभा उपचुनाव हेतु प्रदेश आदिवासी कांग्रेस समन्वयक-प्रभारी बनाया गया है। मप्र आदिवासी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय शाह ने प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के निर्देशानुसार प्रकाश सिह ठाकुर को यह दायित्व दिया है। वहीं 27 विधानसभा क्षेत्रों में होने वाले उपचुनाव में से 15 विधानसभा क्षेत्रों में आदिवासी कांग्रेस विभाग में चुनाव प्रभारियों को नियुक्त किया गया है। जिन्हें प्रदेश कांग्रेस के सभी विभागों की समन्वयक अर्चना जायसवाल ने नियुक्ति पत्र दिया। प्रकाश सिह ठाकुर ने आदिवासी कांग्रेस विभाग में राहुल समोरा को आगर, रमेश गामउ को सांवेर, रणजीत सिह ठाकुर को मांधाता, चंद्रा सर्वटे को अनूपपुर, कल्याण सिंह मॉझी को भांडेर, बी एस बास्केल को नेपानगर, बदनावर, सावेर, मंधाता, विनोद इरपाचे को सांची, आर एन ठाकुर को नेपानगर,भगवान लाल आदिवासी को पोहरी, सुनील कुमार आदिवासी को बम्होरी और जौरा, रमेश गामड़ को सांवेर, उर्मिला मण्डलोई को सहप्रभारी सॉची, राम सिंह राम एस्के को बदनावर में विधानसभा उपचुनाव हेतु प्रभारी नियुक्त किया है।

Share:

Next Post

यादों के झरोखे से : आज ही के दिन पहलवान सुशील कुमार ने जीता था अपना पहला ओलंपिक पदक

Thu Aug 20 , 2020
नई दिल्ली। भारतीय पहलवान सुशील कुमार के लिए आज का दिन काफी यादगार रहा है। सुशील ने आज ही के दिन 20 अगस्त 2008 को बीजिंग ओलंपिक में अपना पहला पदक जीता था। सुशील ने 66 किलोग्राम फ्रीस्टाइल स्पर्धा के कांस्य पदक मैच में कजाकिस्तान के लियोनिद स्पिरिडोनोव को 3: 1 से हराया और दादा […]