बड़ी खबर

केरल के ज्ञानेश कुमार, पंजाब के सुखबीर संधू होंगे नए चुनाव आयुक्त, अधीर रंजन का दावा

नई दिल्ली: चुनाव आयुक्तों के चयन के लिए गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में चयन समिति की बैठक हुई. इसमें कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी भी शामिल थे. बैठक के बाद अधीर रंजन ने दावा किया है कि केरल के ज्ञानेश कुमार और पंजाब के सुखबीर संधू नए चुनाव आयुक्त होंगे.

अधीर रंजन ने कहा कि मैं अपना क्षेत्र छोड़कर बैठक में शामि होने के लिए आया. सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि कमिटी में चीफ जस्टिस को भी रहना चाहिंए था. उन्हें नहीं रखा गया. बदले में गृह मंत्री अमित शाह को बैठक में शामिल किया गया था. कांग्रेस सांसद ने कहा, मैंने बैठक के पहले ही शार्टलिस्ट उम्मीदवारों की लिस्ट मांगी थी. जिससे उनके बारे में बारीकी से पता करता लेकिन मुझे 212 नामों की सूची दे दी गई. मैं कैसे 212 लोगों के बारे में पता कर सकता. चयन समिति में बहुमत पहले से ही सरकार का है. सरकार जो चाहेगी वही होगा.

बता दें कि दो चुनाव आयुक्तों के नाम तय करने के लिए पीएम मोदी की अध्यक्षता में चयन समिति की बैठक हुई. पीएम मोदी ने इस बैठक के लिए कानून मंत्री अर्जुन मेघवाल को भी नामित किया था. लोकसभा में सबसे बड़े विपक्षी दल के नेता के तौर पर अधीर रंजन बैठक में शामिल हुए.


कौन हैं ज्ञानेश कुमार और सुखबीर संधू?
ज्ञानेश कुमार कुछ दिनों पहले सहकारिता मंत्रालय के सचिव पद से रिटायर हुए थे. उन्होंने मंत्रालय के गठन के समय से लेकर अब तक कार्य किया था. सहकारिता मंत्रालय के गठन से लेकर अब तक उसकी कार्यप्रणाली कैसे देशभर में लागू हो रही है इसमें ज्ञानेश कुमार ने अहम योगदान किया है. गृह मंत्री अमित शाह के अंतर्गत सहकारिता मंत्रालय है. उससे पहले ज्ञानेश कुमार गृह मंत्रालय में जॉइंट सेक्रेटरी (कश्मीर डिवीजन) थे. जम्मू कश्मीर से 370 हटाने के वक्त ज्ञानेश कुमार ही गृह मंत्रालय में जॉइंट सेक्रेटरी थे. इसके बाद वह वह प्रमोशन पाकर एडिशनल सेक्रेटरी भी बने.

पूर्व आईएएस अधिकारी सुखबीर संधू को जुलाई 2021 में ओम प्रकाश की जगह उत्तराखंड का नया मुख्य सचिव नियुक्त किया गया था. 1988 बैच के आईएएस अधिकारी संधू भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) के अध्यक्ष के रूप में केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर थे.

Share:

Next Post

MP में BJP ने जारी की 5 उम्मीदवारों की लिस्ट, छत्तर सिंह दरबार सहित इन सांसदों का कटा टिकट

Thu Mar 14 , 2024
भोपाल: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) की पांच लोकसभा सीट (Lok Sabha Seat) के लिए बुधवार (13 मार्च) को उम्मीदवारों की घोषणा कर दी. इसमें विवेक बंटी साहू का भी नाम शामिल है, जो छिंदवाड़ा में मौजूदा कांग्रेस (Congress) सांसद नकुलनाथ को टक्कर देंगे. पार्टी ने दो मार्च को राज्य की […]