उत्तर प्रदेश बड़ी खबर

ज्ञानवापी मस्जिद केस फास्ट ट्रैक कोर्ट में ट्रांसफर, 30 मई को होगी अगली सुनवाई

वाराणसी। ज्ञानवापी मामले (Gyanvapi Mosque case) में एक बड़ी खबर सामने आई है. कोर्ट ने बिना वक्त गंवाए मामले की सुनवाई करते हुए इस पूरे केस को फास्ट ट्रैक में ट्रांसफर कर दिया। अब ज्ञानवापी मस्जिद का मामला (Gyanvapi Mosque) फास्ट ट्रैक में चलेगा, बताया जा रहा है कि मामले की रोजाना सुनवाई हो सकती है और जल्द से जल्द फैसला सुनाया जा सकता है। मामला 30 मई से फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुना जाएगा, सिविल जज रवि दिवाकर ने ये मामला फास्ट ट्रैक कोर्ट में ट्रांसफर किया, अब फास्ट ट्रैक कोर्ट में जज मयंक पांडे इस मामले पर सुनवाई करेंगे।


हिंदू पक्ष ने रखेगा तत्काल पूजा की मांग
इस मामले को लेकर हिंदू पक्ष के वकील शिवम गौड़ ने बताया कि, फास्ट ट्रैक कोर्ट में फाइल ट्रांसफर हो चुकी है, हम कोर्ट में जा रहे हैं और इस मामले की तत्काल पूजा की मांग करेंगे। इस मामले में आपत्ति का कोई मतलब ही नहीं है, हम चाहते हैं कि आज ही सुनवाई हो और कल से पूजा का आदेश जारी किया जाए। 

Share:

Next Post

कांग्रेस को और दर्द देंगे सुनील जाखड़, कुछ नेताओं की करा सकते हैं भाजपा में एंट्री

Wed May 25 , 2022
चंडीगढ़। कांग्रेस के सीनियर नेता रहे सुनील जाखड़ को पार्टी में शामिल करा भाजपा ने पंजाब की सियासत में बड़ा दखल दिया है। यही नहीं अब पार्टी ने कुछ और नेताओं पर डोरे डालना शुरू कर दिया है। सूत्रों का कहना है कि कांग्रेस के दो सीनियर नेताओं की भी भाजपा लीडरशिप से बातचीत चल […]