इंदौर न्यूज़ (Indore News)

फिर खोदना पड़ा ग्वालटोली रोड पर चेम्बर सरवटे जाने वाली बसों को करना पड़ा डायवर्ट

  • – ड्रेनेज लाइन डालकर बनाया था चेम्बर, जल्दी बंद करने के कारण धंस गया
  • – फिर से खोदकर डालना है लाइन, लेकिन लगातार पानी के फ्लो से आ रही परेशानी

इन्दौर। मधुमिलन से सरवटे जाने वाली सडक़ पर ग्वालटोली चौराहे पर ड्रेनेज लाइनें चोक होने के कारण गड्ढा खोदकर नई लाइन डालकर चेम्बर बनाया गया था, लेकिन जल्दबाजी में उसे बंद कर दिया गया और उस पर से बसों के गुजरने के कारण वह फिर फूट गया। अब एक बार फिर चेम्बर खोदकर नई लाइन डालने का काम चल रहा है, जिससे ट्रैफिक प्रभावित हो रहा है।


दरअसल यहां पुराने समय की ड्रेनेज लाइन डली हुई थी, जो फूट गई थी और छोटी ग्वालटोली की दुकानों और घरों में पानी रिवर्स आ रहा था। इस पर यहां नई लाइन डालने और चेम्बर बनाने का काम किया गया। एक-दो दिन तो सब ठीक रहा, लेकिन बाद में ऊपर फिर पानी आने लग गया, जिसके कारण पिछले कई दिनों से परेशानी हो रही थी। इसके बाद फिर यहां गड्ढ़ा खोदकर नई लाइन डालने की तैयारी की जा रही है। इसके कारण मधुमिलन चौराहे से सरवटे बस स्टैंड जाने वाली बसों को डायवर्ट करना पड़ा, जिसके कारण ईदगाह के सामने वाली रोड पर लगातार जाम लगता रहा। शाम को भी वाहन चालक परेशान होते रहे। बताया जा रहा है कि यहां चेम्बर बनाने में समय लग सकता है, क्योंकि सीवरेज का पानी पूरे गड्ढे में भर गया है, जिसे बाहर निकालने का काम किया जा रहा है।

Share:

Next Post

नवी मुंबई में ASI ने दलित शख्स पर 'थूका', थाने में जूते चाटने को किया मजबूर, मामला दर्ज

Sat Jan 21 , 2023
मुंबई। नवी मुंबई के कलंबोली पुलिस स्टेशन में तैनात एक सहायक पुलिस निरीक्षक पर गुरुवार को थाने परिसर में 28 वर्षीय एक दलित व्यक्ति के साथ मारपीट करने का मामला दर्ज किया गया। पीड़ित विकास उजगारे के खिलाफ कथित रूप से जातिसूचक गालियां देने के आरोप में अधिकारी दिनेश पाटिल पर अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (अत्याचार […]