देश बड़ी खबर राजनीति

हफीजुल हसन बने हेमंत सोरेन सरकार में मंत्री, अभी नहीं है विधानसभा सदस्‍य

रांची। झारखंड में हेमंत सोरेन सरकार का शुक्रवार को तीसरा मंत्रिमंडल विस्तार हुआ है. सरकार में नए मंत्री के रूप में हफीजुल हसन ने मंत्री पद की शपथ ली है. हफीजुल हसन ने उर्दू में पद और गोपनीयता की शपथ ली. दिवंगत हाजी हुसैन अंसारी के पुत्र हफीजुल हसन ने मंत्री पद की शपथ ली. राजभवन में राज्यपाल द्रौपदी मुर्मू ने इन्हें पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई. यहां बता दें कि हेमंत सरकार में मंत्री रहे हाजी हुसैन अंसारी के निधन के बाद से मधुपुर सीट खाली है.



हफीजुल हसन अंसारी दिवंगत मंत्री हाफिज हुसैन अंसारी के बेटे हैं. वह विधानसभा के सदस्य नहीं हैं. हफीजुल के मंत्री बनने के साथ ही झारखंड कैबिनेट में मंत्रियों की संख्‍या 11 हो गई है. शपथग्रहण समारोह से पूर्व हफीजुल हसन झामुमो प्रमुख शिबू सोरेन से मिलने पहुंचे. हफीजुल हसन को 6 माह के अंदर विधानसभा की सदस्यता ग्रहण करनी होगी.
हेमंत सोरेन सरकार में मंत्री रहे हाजी हुसैन अंसारी का कुछ महीने पहले निधन हो गया था. हाजी देवघर जिला अंतर्गत मधुपुर विधानसभा सीट से झामुमो के विधायक थे. इनके असामयिक निधन से मधुपुर सीट खाली हो गई. हेमंत सरकार के मंत्रिमंडल में हफीजुल को मंत्री बनाये जाने के बाद भी एक सीट खाली रहेगी.

Share:

Next Post

सरकार गांव, गरीब, किसान के लिए प्रतिबद्ध : तोमर

Fri Feb 5 , 2021
नई दिल्ली । केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने शुक्रवार को कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार गांव, गरीब एवं किसान के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है और आने वाले कल में भी रहेगी। सरकार नए कृषि सुधार कानूनों में जरूरी संशोधन के लिए तैयार है, किंतु इसका मतलब यह […]