देश मनोरंजन

हल्द्वानी की इन चर्चित युवती पर बनेगी फिल्म

नैनीताल। पुरुष बनकर दो लड़कियों से न केवल शादी रचाने बल्कि करीब चार वर्ष तक पति-पत्नी की तरह शादीशुदा संबंध बरकरार रहने वाली वर्ष 2019 में चर्चा में आई कृष्णा सेन ( krishna sen) की कहानी जल्द ही बॉलीवुड फिल्म के रूप में सामने आ सकती है। चर्चित अभिनेत्री स्वरा भास्कर (Actress swara bhaskar) के भाई ईशान भास्कर के निर्देशन में कृष्णा सेन पर फिल्म बनने वाली है। इसके लिए कृष्णा सेन से उन्हें हाईकोर्ट से जमानत दिलाने वाले अधिवक्ता सिंधु आकाश के माध्यम से अनुबंध किया है। आकाश के हवाले से कहा गया है कि कृष्णा को इस अनुबंध के एवज में 5 लाख रुपये मिले हैं। साथ ही स्वरा भास्कर और ईशान, कृष्णा की पूरी कहानी को विस्तार से जानने और लोकेशन को समझने के लिए टीम के साथ हल्द्वानी और नैनीताल भी आ चुके हैं। बताया गया है कि जल्द ही फिल्म का निर्माण शुरू होने वाला है।



कृष्णा की कहानी बॉलीवुड की किसी भी मसाला फिल्म की कथा से अधिक मसालेदार, रोचक, दिलचस्प, हैरतअंगेज व विश्वसनीय है। इस कहानी का यदि क्लाइमैक्स बता दिया जाये तो भी शायद बहुत लोग खुद को यह फिल्म देखने से न रोक पाएं। कृष्णा एक ऐसी लड़की है, जिसने न केवल पुरुष बनकर एक नहीं बल्कि दो लड़कियों से शादी की, वरन उनसे कथित शारीरिक संबंध भी बनाए और पत्नियों को यह अहसास भी नहीं हुआ कि उनका पति एक पुरुष नहीं बल्कि महिला है। उसने अपनी पत्नियों का उत्पीड़न भी किया और उन्हें आर्थिक रूप से लूटा भी और पत्नियों की शिकायत पर जब पुलिस उसे गिरफ्तार करने पहुंची तो पुलिस को यह कहकर चौंका दिया कि पुलिस के पुरुष कर्मी उसे गिरफ्तार नहीं कर सकते, क्योंकि वह पुरुष नहीं बल्कि एक महिला है।

मामला तब और अधिक दिलचस्प हो गया जब वाकई पुलिस द्वारा मेडिकल कराने पर उसके महिला होने की पुष्टि हुई। उस पर हल्द्वानी कोतवाली में भारतीय दंड संहिता की धारा 417, 419, 467, 468, 469, 471, 323, 504 के तहत मुकदमा दर्ज हुआ और उसे जेल जाना पड़ा। उसके कृत्य को देखते हुए निचली अदालतों ने उसे जमानत नहीं दी। बाद में हाईकोर्ट के आदेश से वह जमानत पर रिहा हुई। अब उस पर फिल्म बनने जा रही है।



यह है कृष्णा सेन की कहानी
कहानी कुछ यूं है कि मूलतः धामपुर, जिला बिजनौर के रामगंगा हाइडिल कॉलोनी निवासी कृष्णा सेन ने काठगोदाम निवासी एक लड़की को फेसबुक में दोस्ती कर फंसाया और 14 फरवरी 2014 को यानी वेलेंटाइन के दिन शादी कर ली। कृष्णा की ओर से पत्नी के लिए शादी पर बनाए गए जेवरात नकली पाए गए। बाद में वह पति के रूप में अपनी पत्नी को दहेज के लिए प्रताड़ित करती थी। उसने 5 लाख रुपये की मांग की। बाद में दोनों हल्द्वानी के मल्ला गोरखपुर इलाके में किराये के मकान में रहने लगे। इसी दौरान सीएफएल फैक्टरी लगाने की बात कहकर कृष्णा ने पत्नी से अलग-अलग किस्तों में आठ लाख रुपये ले लिए। 29 अप्रैल को उसने एक और शादी ली। पहली पत्नी को इसका पता चलने पर उसने उसे इसका किसी से जिक्र न करने के लिए धमकियां दीं। इस पर 6 अक्टूबर 2017 को पहली पत्नी ने अपने कथित पति पर रुपये ठगने के साथ ही पांच लाख रुपये दहेज में मांगने, दूसरी शादी करने व विरोध करने पर धमकी देकर मारपीट करने के आरोप में उसके विरुद्ध पुलिस में मारपीट व दहेज उत्पीड़न की धारा में मुकदमा दर्ज कराया। तभी से काठगोदाम थाना पुलिस उसे तलाशने लगी।


आखिर 2019 में उसे हल्द्वानी पुलिस ने हरिद्वार से गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तारी के दौरान उसने यह कहते हुए हंगामा कर दिया कि उसे पुरुष पुलिस कर्मी हाथ नहीं लगा सकते, क्योंकि वह महिला है। पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की। पुलिस की सख्ती पर वह टूट गयी। उसने राज खोला तो सभी भौचक रह गए। उसने कहा कि वह पुरुष है ही नहीं तो लड़कियों से शादी कैसे कर सकती है। पुलिस की ओर से उसका महिला अस्पताल में मेडिकल परीक्षण कराने के बाद इसकी वैधानिक पुष्टि भी हो गई। अब पुलिस हैरत में थी कि जिन महिलाओं से इसने शादी की वह इतने दिनों तक यह बात जान क्यों नहीं पाईं। जबकि पीड़ित पत्नी ने भी कथित पति द्वारा शारीरिक संबंध बनाने की बात स्वीकारी।
कड़ाई से पूछताछ हुई तो पता चला कि वह कमरे में पत्नी के साथ होने पर अंधेरा कर देती था। उसने एक ऑनलाइन शॉपिंग कंपनी से सेक्स खिलौने मंगाए थे। अंधेरे में उसने सेक्स खिलौनों से शारीरिक संबंध बनाने की बात स्वीकारी। इस पर पुलिस ने कृष्णा सेन को जालसाजी व महिलाओं के यौन उत्पीड़न के मामले में जेल भेज दिया। उसने अपना आधार कार्ड, वोटर कार्ड व पैन कार्ड समेत तमाम दस्तावेज भी पुरुष के नाम से बनवा रखे थे। पुलिस ने इन दस्तावेजों को भी जब्त कर लिया।

Share:

Next Post

मिल्खा सिंह ने दी कोरोना को मात, अस्पताल से मिली छुट्टी

Mon May 31 , 2021
  नई दिल्ली । भारत (India) के दिग्गज धावक मिल्खा सिंह (Sprinter Milkha Singh) ने कोरोना (Corona) को मात दे दी है. मिल्खा सिंह (Milkha Singh) अब पूरी तरह से ठीक हैं और उन्हें अस्पताल (Hospital) से भी छुट्टी मिल गई है. हालांकि उनकी पत्नी की हालत अभी ठीक नहीं है और उन्हें आईसीयू (ICU) […]