इंदौर। मुख्यमंत्री द्वारा कोरोना समीक्षा के दौरान हफ्ते में दो दिन लॉकडाउन की बात कही। हालांकि अभी इंदौर में रविवार को ही लॉकडाउन रहेगा, लेकिन इंदौर के सरकारी दफ्तरों में आधे ही कर्मचारी बुलाए जाएंगे, कलेक्टर मनीष सिंह के मुताबिक कल से सरकारी दफ्तरों के लिए भी 50 प्रतिशत स्टाफ की अनिवार्यता कर दी जाएगी, लेकिन इसमें आवश्यक सेवाओं से जुड़े विभागों को मुक्त रखा जाएगा। यानी वहां शत-प्रतिशत स्टाफ काम करेगा। वहीं पंजीयन, आबकारी से लेकर सेल टैक्स, इनकम टैक्स जैसे राजस्व से संबंधित विभागों के भी प्रमुख चाहें तो 50 प्रतिशत या उससे अधिक कर्मचारी बुला सकते हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved