इंदौर न्यूज़ (Indore News)

सिलावट को चुनाव लड़ने से फुर्सत नहीं, ठाकुर को बनाओ प्रभारी मंत्री


इंदौर। पूर्व विधायक और भाजपा के वरिष्ठ नेता भंवर सिंह शेखावत ने आज इंदौर में कोरोना का लेकर की जा रही सख्ती के खिलाफ पत्रकारों के समक्ष अपनी बात कही और कहा कि शहर में अधिकारी अपनी मनमर्जी कर रहे हैं। जब यह साबित हो गया है कि लाक डाउन से कोरोना पर कोई इफेक्ट नहीं पड़ेगा तो भी लाक डाउन कर लोगों को रोजी-रोटी से दूर किया जा रहा है। उन्होंने सीधे-सीधे यह कहा कि इंदौर के प्रभारी मंत्री तुलसी सिलावट को अपने चुनाव प्रचार से फुर्सत नहीं है और वह सुबह से ही चुनाव प्रचार करने निकल जाते हैं। उनके स्थान पर मंत्री उषा ठाकुर को इंदौर का प्रभारी मंत्री बनाया जाए, ताकि वह कोरोना की रोकथाम को लेकर कुछ निर्णय ले सके। उन्होंने यह भी कहा कि शहर के जनप्रतिनिधि आम जनता की बात बराबर नहीं रख पा रहे हैं। हालांकि बाद में यह भी कहा कि जनप्रतिनिधि अपनी बात तो रख रहे हैं, लेकिन जिस तरह से आम लोगों का नुकसान हो रहा है वह रुकना चाहिए। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के कारण जो आम लोगों के हाल हुए हैं, उससे ऐसा ना हो कि शहर में कोई बड़ा जन आंदोलन खड़ा हो जाए। जन आंदोलन के नेतृत्व के सवाल पर उन्होंने कहा कि जरूरत पड़ी तो इसका नेतृत्व भी करूंगा। शेखावत ने निगम द्वारा की जा रही ठेलों को हटाने की कार्रवाई को लेकर भी चेतावनी दी कि यह सब बंद होना चाहिए।

Share:

Next Post

रूट ने स्टोक्स को बताया "अविश्वसनीय"

Tue Jul 21 , 2020
मैनचेस्टर। इंग्लैंड के कप्तान जो रूट ने ऑलराउंडर बेन स्टोक्स की तारीफ करते हुए उन्हें “अविश्वसनीय” खिलाड़ी बताया है। वेस्टइंडीज के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने शानदार वापसी करते हुए उन्हें 113 रनों से करारी मात दी, जिसमें स्टोक्स ने दोनों पारियों में क्रमश 176 और नाबाद 78 रनों की पारी खेली। इसके […]