आचंलिक

‘हर घर तिरंगा’ अभियान

  • रंगोली, पेंटिंग, मेहंदी, नारे लेखन, लोकगीत सहित विभिन्न गतिविधियों से किया जायेगा प्रचार-प्रसार

गुना। कलेक्टर फ्रेंक नोबल ए. द्वारा ‘हर घर तिरंगा’ अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु मिशन कर्मियों को दायित्व सौंपे गये हैं। अभियान अंतर्गत स्व सहायता समूहों के परिसंघों द्वारा अभियान के व्यापक प्रचार-प्रसार हेतु ग्राम पंचायतों, सीएलएफ भवनों, निर्मित अमृत सरोवरों आदि स्थानों पर साप्ताहिक गतिविधियों का आयोजन किया जावेगा। जारी आदेश अनुसार दिनांक 06 अगस्त 2022 को ब्लॉक बमोरी अंतर्गत फतेहगढ, मुहालकालोनी, बमोरी एवं ब्लॉक चांचौडा अंतर्गत बीनागंज, मृगवास पैंची में ग्राम संगठनों में बैठकों के माध्यम से ध्वज संहिता पर चर्चा, प्रशिक्षण एवं तिरंग के साथ फोटो सेशन, मेहंदी से तिरंगा अभियान के नारे व प्रचार-प्रसार, रंगोली एवं नारा लेखन गतिविधियों का आयोजन किया जावेगा।


दिनांक 08 अगस्त 2022 को आरोन ब्लॉक अंतर्गत सालय, रामपुर, शहरोक एवं राघौगढ ब्लॉक अंतर्गत जामनेर, खेजड़ा एवं श्रीपुरा तथा चांचौडा ब्लॉक अंतर्गत तेलीगांव, खटकियां एवं अजगरा में मेहंदी से तिरंगा अभियान के नारे व प्रचार-प्रसार तथा रंगोली एवं नारे लेखन गतिविधियों का आयोजन किया जावेगा। दिनांक 10 अगस्त 2022 को ब्लॉक बमोरी अंतर्गत विशनवाडा, कर्राखेडा, झागर, गुना ब्लॉक अंतर्गत मावन, ऊमरी एवं हिलगना तथा राघौगढ़ ब्लॉक अंतर्गत सारसवेह, भुलाय एवं धरनावदा में कुर्सी रेस प्रतियोगिता, पेंटिंग, लोकगीत, गरबा, दीप रंगोली तथा कलशयात्रा आदि गतिविधियों के माध्यम से ”हर घर तिरंगा” अभियान का व्यापक प्रचार-प्रसार किया जावेगा।
फोटो-3

Share:

Next Post

फर्जी डॉक्टर मरीजों की ले रहे हैं जान

Fri Aug 5 , 2022
केवल चार अस्पतालों की अनुमति बाकी कैसे हो रहे हैं संचालित कब होगी ठोस कार्रवाई जनता कर रही है इंतजार सिरोंज। नगर में बड़ी संख्या में अवैध रूप से नर्सिंग होम एवं क्लीनिक ओं का संचालन लंबे समय से हो रहा है। जहां पर बेरोक-टोक तरीके से छोटी से लेकर बड़ी बड़ी बीमारियों का इलाज […]