खेल देश

हरभजन सिंह की दो टूक, बोले- कोई भी पार्टी राम मंदिर जाए या न जाए मैं जरूर जाऊंगा

नई दिल्‍ली (New Delhi) । अयोध्या (Ayodhya) में राम मंदिर (Ram Mandir) को लेकर सियासी दलों के अलग-अलग राय हैं। इस बीच आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) के राज्यसभा सांसद हरभजन सिंह (Rajya Sabha MP Harbhajan Singh) ने कहा है कि कोई भी पार्टी जाए या न जाए मैं जरूर जाऊंगा। कांग्रेस द्वारा राम मंदिर ‘प्राण प्रतिष्ठा’ समारोह के निमंत्रण को अस्वीकार करने पर पूर्व क्रिकेटर ने कहा, “यह हमारा सौभाग्य है कि हमारे दौर में ये मंदिर बन रहा है इसलिए हम सभी को जाकर आशीर्वाद लेना चाहिए। कोई भी पार्टी जाए या न जाए मैं जरूर जाऊंगा।”

उन्होंने एक कदम आगे बढ़ते हुए यहां तक कहा कि, ”अगर किसी को मेरे राम मंदिर जाने से दिक्कत है, तो उन्हें जो करना है वो करे। मैं तो जरूर जाऊंगा।” आपको बता दें कि हरभजन ने अयोध्या में 22 जनवरी को हो रहे श्रीराम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व देशवासियों को शुभकामनाएं दी हैं।


हरभजन ने कहा, ”22 जनवरी को मैं चाहूंगा कि ज्यादा से ज्यादा लोग इस कार्यक्रम से जुड़ें। टीवी के माध्यम से हो या वहां जाकर, लोग राम लला का आर्शीवाद लें क्योंकि ये ऐतिहासिक दिन है। भगवान राम सभी के हैं और उनके जन्मस्थान पर मंदिर बन रहा है। यह बहुत बड़ी बात है। मैं अयोध्या जरूर जाऊंगा। मैं बहुत धार्मिक व्यक्ति हूं। मैं हर मंदिर, मस्जिद और गुरुद्वारे में प्रार्थना करता हूं। जब भी मौका मिलेगा मैं जरूर जाऊंगा।”

राम मंदिर पर क्या है केजरीवाल का स्टैंड?
राम मंदिर पर सियासी दल सधा हुआ कदम आगे बढ़ा रहे हैं। प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम का न्योता दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल को भी भेजा गया है। हालांकि, वह इस दिन आयोजन में शामिल होने से मना कर दिया है। उन्होंने अपने एक बयान में कहा कि वो 22 जनवरी के बाद अपने पूरे परिवार के साथ अयोध्या जाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि मेरे माता-पिता भी अयोध्या जाना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि राम जन्म भूमि ट्रस्ट की ओर से उन्हें केवल एक पत्र प्राप्त हुआ है। सुरक्षा के मद्देनजर वहां 22 जनवरी को एक आमंत्रण पर केवल एक या दो लोगों को जाने की इजाजत है। ऐसे में मैंने 22 जनवरी के बाद अपने पूरे परिवार के साथ अयोध्या जाने का फैसला किया है।

Share:

Next Post

WHO: दुनिया में तंबाकू का उपयोग घटा, फिर भी भारत में 25 करोड़ लोग कर रहे इसका सेवन

Sat Jan 20 , 2024
नई दिल्ली (New Delhi)। भारत (India) सहित दुनिया भर में तम्बाकू का सेवन करने वालों की संख्या में कमी (number of people consuming tobacco decreased) आई है। इसके बावजूद देश में अभी भी 25.1 करोड़ से ज्यादा लोग (More than 25.1 crore people) इसका सेवन कर रहे हैं। इनमें से 79 फीसदी पुरुष जबकि 21 […]