इंदौर न्यूज़ (Indore News)

हार्डिया बोले-सौगात के साथ संगठन की मजबूती बढ़ाएगी लीड

  • मेरा टिकट होने के बाद अपने आप ही विरोध समाप्त हो गया, सभी काम पर जुट गए…यही भाजपा की खासियत

इंदौर (Indore)। दो साल पहले खबरें चलने लगी थी कि महेन्द्र हार्डिया यानि बाबा इस बार विधानसभा का चुनाव नहीं लड़ेंगे। इसको लेकर दूसरे नेताओं ने अपनी निगाहें इस सीट पर गढ़ाना शुरू कर दिया था, लेकिन पिछले निगम चुनाव के पहले से ही हार्डिया ने टाइगर जिंदा है कि तर्ज पर अपने कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर वाइरल किए और बताया कि मैं अभी भी विधानसभा लडऩे के लिए फिट हूं। इस बार फिर पार्टी ने पांचवीं बार हार्डिया को चुनाव मैदान में उतारा है। बाबा का दावा है कि वे न केवल इस सीट पर लीड बढ़ाएंगे, बल्कि सरकार की योजना का फायदा भी उन्हें मिलेगा।

हार्डिया के अपने ही लोगों ने उनके टिकट के कई रोड़े अटकाए और उनका चेहरा बदलने की मांग की। बाबा का टिकट घोषित होने के दो दिन पहले तक विरोधी मोर्चा संभाले हुए थे, लेकिन बाबा की संगठन से नजदीकी और मुख्यमंत्री की विशेष पसंद उन्हें फिर से टिकट दिलाने में कामयाब रही। कल टिकट घोषित होने के बाद कई विरोधी भी बाबा के जुलूस में नजर आए। हार्डिया ने खजराना मंदिर में पूजा-पाठ करके जुलूस की शुरूआत की और आज से सभी वरिष्ठ नेताओं से मेल-मुलाकात करने निकले हैं। हार्डिया ने इसी दौड़भाग के बीच कहा कि भाजपा का कार्यकर्ता कभी विरोध नहीं करता और विरोध करता भी है तो जिसे टिकट मिलता है, उसके काम के लिए जुट जाता है। भाजपा परिवारभाव से चुनाव लड़ती है। उन्होंने कहा कि पिछली बार कुछ कारणों से लीड जरूर कम हुई थी, लेकिन इस बार प्रदेश सरकार की योजनाओं के कारण भाजपा के सभी प्रत्याशियों की लीड़ बढ़ेगी।

उन्होंने कहा कि हमारे कार्यकर्ताओं ने कोरोना काल में लोगों की खूब सेवा की और उन्हें राशन तथा जरूरत की सामग्री घर तक पहुंचाई। इसके साथ ही सरकार की आयुष्मान और संबल योजना का सबसे ज्यादा लाभ पांच नंबर विधानसभा में मिला है। विधानसभा में कई बस्तियां आती हैं, जहां हमने सभी को इन योजनाओं के फार्म भरवाएं। लाडली बहना योजना का सबसे ज्यादा लाभ मेरे क्षेत्र में मिला हैं और भाजपा के सभी पार्षदों तथा कार्यकर्ताओं ने ज्यादा से ज्यादा फार्म भरवाए। इसमें हमने कोई भेदभाव नहीं किया और मुस्लिम बहुल क्षेत्रों में भी फार्म भरवाए। आज हर जाति, समाज और धर्म की महिलाओं को इसका लाभ मिल रहा है। उन्होंने कहा कि पिछले पांच सालों में पांच नंबर विधानसभा की सूरत भी बदली है और यहां फ्लाय ओवर, फोरलेन सडक़ों के काम हुए हैं। संगठन को लेकर उन्होंने कहा कि पोलिंग बूथ पर भी पांच नंबर विधानसभा में 11-11 लोगों की समिति बनी है जो लगातार मतदाताओं के संपर्क में हैं और भाजपा को विजयश्री दिलाएगी।

Share:

Next Post

अब रावण दहन के बाद ही प्रत्याशी पकड़ेंगे चुनाव प्रचार में जोर

Sun Oct 22 , 2023
अभी तक मात्र चार उम्मीदवारों के कार्यालय का शुभारंभ, बाकी दशहरे बाद इन्दौर (Indore)। एक नंबर को छोड़ दिया जाए तो बाकी विधानसभा क्षेत्रों में अभी चुनाव प्रचार दम नहीं पकड़ पा रहा है। शहर की सभी 9 सीटों पर दोनों ही प्रमुख दलों पर प्रत्याशी घोषित होने के बाद तय हो गया कि कौन-किसके […]