खेल

IPL 2022: Hardik Pandya ने मैदान में मोहम्मद शमी को दी गाली? ट्विटर पर फूटा फैन्स का गुस्सा


नई दिल्ली: गुजरात टाइटन्स (GT) को सोमवार को आईपीएल 2022 की पहली हार का सामना करना पड़ा. सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने एक तरफा मुकाबले में गुजरात को 8 विकेट से हराया. गुजरात के कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने इस मैच में फिफ्टी जड़ी लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला सके. अब हार्दिक पंड्या का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें उनके दिखाए गए गुस्से पर लोग भड़के हैं.

दरअसल, वायरल वीडियो में दिख रहा है कि जब सनराइजर्स हैदराबाद की बल्लेबाजी चल रही थी उस वक्त कप्तान हार्दिक पंड्या खराब फील्डिंग के लिए मोहम्मद शमी (Muhammad Shami) पर भड़क गए. राहुल त्रिपाठी द्वारा थर्ड मैन पर खेला गया शॉट सीधा मोहम्मद शमी के पास गया.

हालांकि, मोहम्मद शमी ने इसको कैच पकड़ने का ट्राई नहीं किया. इसी पर हार्दिक पंड्या भड़क गए और मोहम्मद शमी पर बरस पड़े. हार्दिक को उम्मीद थी कि मोहम्मद शमी आगे बढ़कर कैच को लपकेंगे. लेकिन ऐसा नहीं हुआ.


अब यही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जहां लोगों द्वारा हार्दिक पंड्या को ही खरी-खोटी सुनाई जा रही है. कुछ यूज़र्स ने लिखा कि अपने ही खिलाड़ियों को इस तरह गाली देना सही नहीं है. वहीं, कुछ ने लिखा कि हार्दिक पंड्या कोई लीजेंड नहीं है वह सिर्फ गलती से गुजरात टाइटन्स का कप्तान बने हैं. ऐसे में सीनियर प्लेयर्स की रिस्पेक्ट कीजिए.

आपको बता दें कि गुजरात टाइटन्स ने इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए 162 का स्कोर बनाया था, जिसमें हार्दिक पंड्या की फिफ्टी भी शामिल थी. लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद ने इस लक्ष्य को आसानी से पा लिया. हैदराबाद की तरफ से उनके कप्तान केन विलियमसन ने भी बेहतरीन पारी खेली थी.

हार्दिक पंड्या पहली बार किसी टीम की कप्तानी कर रहे हैं. इस सीजन में उनकी शुरुआत बेहतरीन रही है और लगातार तीन मैच जीते थे, लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ गुजरात टाइटन्स को हार का सामना करना पड़ा.

Share:

Next Post

कल खड़गे, आज बंसल... सोनिया, राहुल, प्रियंका तक पहुंच रही है ED की जांच की आंच

Tue Apr 12 , 2022
नई दिल्ली। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कथित मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में कांग्रेस के राज्यसभा सांसद मल्लिकार्जुन खड़गे से सोमवार को पूछताछ की। मामला कांग्रेस की परोपकारी संस्था यंग इंडियन के खिलाफ चल रही जांच से जुड़ा है। इसी संस्था ने कांग्रेस से असोसिसिएटेड जर्नल्स लिमिटेड (AJL) और उसकी 400 करोड़ रुपये से ज्यादा […]