खेल देश

तीन मैचों में शिकस्‍त झेलने के बाद भगवान के चरणों में पहुंचे हार्दिक पांड्या, अब दिल्ली कैपिटल्स से है अगला मुकाबला

नई दिल्‍ली (New Delhi) । हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी अब तक आईपीएल 2024 में मुंबई इंडियंस (Mumbai Indians) के लिए विफल रही है. मुंबई ने तीन मैच खेल लिए हैं, जिसमें उन्हें तीनों में ही शिकस्त झेलनी पड़ी. अब लगातार तीन हार के बाद मुंबई के कप्तान भगवान के चरणों में पहुंचे हैं. मुंबई इस सीज़न अपना अगला यीना चौथा मैच दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 07 अप्रैल, रविवार को वानखेड़े स्टेडियम के होम ग्राउंड पर खेलेगी.


मुंबई पिछला यानी तीसरा मुकाबला मैच 01 अप्रैल, राजस्थान के खिलाफ खेला था. इस बीच मिले ब्रेक को मुंबई के खिलाड़ियों ने अलग-अलग तरह से इस्तेमाल किया. कप्तान हार्दिक इस बीच गुजरात के सोमनाथ मंदिर (Somnath Temple) पहुंचे. हार्दिक पांड्या के मंदिर में पूजा करने का वीडियो न्यूज़ एजेंसी ‘एएनआई’ ने शेयर किया. वीडियो में हार्दिक पूरे रिती-रिवाजों के साथ पूजा करते हुए दिख रहे हैं. इसके अलावा सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें भी वायरल हुईं, जिसमें मुंबई के कप्तान मंदिर के बाहर नज़र आए.

इस तरह मुंबई ने गंवाए लगातार तीन मैच
बता दें कि मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2024 का पहला मुकाबला गुजरात टाइटंस के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला था. इस मैच में मुंबई को 6 रन से हार का सामना करना पड़ा था. इसके बाद टीम ने इस सीज़न का दूसरा मैच सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में खेला. हैदराबाद में खेले गए मुकाबले में मुंबई को 31 रनों से शिकस्त झेलनी पड़ी थी.

फिर टीम ने तीसरा मुकाबला राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ वानखेड़े के होम ग्राउंड पर खेला. फैंस उम्मीद लगाए थे कि घरेलू मैदान पर खेले जाने वाले मैच के साथ मुंबई इस सीज़न जीत का खाता खोलेगी, लेकिन ऐसा हो नहीं सका. राजस्थान ने मुंबई को 6 विकेट से करारी शिकस्त दे दी. अब देखना दिलचस्प होगा कि दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ खेले जाने वाले अगले मैच में मुंबई का प्रदर्शन कैसा रहता है.

Share:

Next Post

निर्वाचन आयोग लोकसभा चुनाव में 266 सीटों पर बढ़ाएगा वोटिंग प्रतिशत, बनाई रणनीति

Sat Apr 6 , 2024
नई दिल्ली (New Delhi)। निर्वाचन आयोग (Election Commission) ने देशभर के 11 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों (11 states and union territories) की 266 ऐसी सीटों (266 seats low voting) की पहचान की है, जहां पिछले आम चुनाव में वोटिंग प्रतिशत (Voting percentage in general elections) राष्ट्रीय औसत (67.40) से कम रहा था। इनमें 215 ग्रामीण […]