इंदौर न्यूज़ (Indore News)

इंदौर में हार्दिक पटेल ने बताई कांग्रेस छोड़ने की वजह

इंदौर: मध्य प्रदेश में चुनावी (MP Assembly Election 2023) बिसात बिच चुकी है. सभी राजनीतिक पार्टी टिकटों की जोड़ भाग में लगी हुई हैं. इसी बीच भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) ने इस बार विस्तारक के तौर पर गुजरात के विधायकों को मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh News) में भेजा हुआ है. भारतीय जनता पार्टी के कद्दावर नेता और गुजरात से विधायक हार्दिक पटेल (Hardik Patel, MLA from Gujarat) भी इंदौर (Indore) में विस्तारक के तौर पर काम कर रहे हैं. इंदौर पहुंचे हार्दिक ने कांग्रेस पर जनकर निशाना साधा और पार्टी छोड़ने की वजह भी बताई.

हार्दिक पटेल से जी मीडिया ने एक्सक्लूसिव बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर जमकर भड़ास निकाली. पटेल ने मध्य प्रदेश में भाजपा के एतिहासिक रिकॉर्ड के साथ जीत दर्ज करने की बात कही. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि कांग्रेस विजनरी लेस पार्टी है. कांग्रेस के नेता मध्य प्रदेश की जनता को रक्षस बोलते हैं. मध्य प्रदेश में दंगे करवाने के लिए बयान बाजी करते हैं. ऐसे लोगों के साथ क्या रहना.


बता दें बीजेपी ने मध्य प्रदेश में 39 विधानसभा क्षेत्रों में उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है. इसके बाद से ही पार्टी अब दूसरे विधानसभा क्षेत्रों की ग्राउंड रिपोर्ट तैयार करने में जुट गई है. इसी के लिए उसने प्रवासी विधायक के फॉर्मूले को अपनाया है. इसके तहत अन्य राज्यों के विधायक क्षेत्र में पहुंच रहे हैं और लोगों से मिल रहे हैं. यहां की ग्राउंड रिपोर्ट तैयार कर वो सीधे केंद्रीय नेतृत्व को सब्मिट करेंगे. इसके बाद यहां टिकट का फैसला होगा.

प्रवासी विधायक के फॉर्मूले पर काम करते हुए केंद्रीय नेतृत्व ने गुजरात के विधायकों को इंदौर में सर्वे के जिम्मेदारी दी है. इसी के चलते वो रविवार को यहां पहुंचे हैं. इसी दल में हार्दिक पटेल भी शामिल हैं. सभी विधायक अपने-अपने आवंटित विधानसभा क्षेत्रों का मिजाज जानने पहुंच रहे हैं. यहां वो कोर कमेटी की बैठक में भी हिस्सा ले रहे हैं. ये विधायक विधानसभा क्षेत्रों की ग्राउंड रिपोर्ट तैयार करने के बाद गृहमंत्री अमित शाह को भेंजेगे.

Share:

Next Post

राम मंदिर के उद्घाटन के दिन पूरे देश में मनाई जाएगी दिवाली, की गई ये अपील

Fri Aug 25 , 2023
अयोध्या। उत्तर प्रदेश के अयोध्या (Ayodhya) में भगवान राम के मंदिर के उद्घाटन (Inauguration of Lord Rama’s temple) के दिन पूरे देश में दिवाली (Diwali) मनाई जाएगी। उद्घाटन के समय अयोध्या के राम मंदिर (Ayodhya’s Ram Temple) के साथ-साथ देश के सभी मंदिरों में भी पूजा-पाठ किया जाएगा। शाम के समय सभी मंदिरों में दीपोत्सव […]