देश राजनीति

आज से BJP के हार्दिक पटेल, हर दिन मिल सकती है नई जिम्‍मेदारी

नई दिल्‍ली। कांग्रेस पार्टी छोड़ भाजपा में जाने का ऐलान करने वाले हार्दिक पटेल आज भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल होने जा रहे हैं। कांग्रेस पार्टी (Congress Party) से इस्तीफा देने के बाद आज भारतीय जनता पार्टी (BJP) का दामन थामने जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि गुजारत बीजेपी के अध्यक्ष सीआर पाटिल (Gujarat BJP President CR Patil) उन्हें भगवा पार्टी की सदस्यता दिलाएंगे।

बता दें कि हार्दिक पटेल ने ट्वीट कर लिखा कि राष्ट्रहित, प्रदेशहित, जनहित एवं समाज हित की भावनाओं के साथ आज से नए अध्याय का प्रारंभ करने जा रहा हूँ। भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र भाई मोदी जी के नेतृत्व में चल रहे राष्ट्र सेवा के भगीरथ कार्य में छोटा सा सिपाही बनकर काम करूँगा।



हार्दिक पटेल के आने की खुशी भाजपा के कार्यकर्ताओं में दिखने लगी है. इसी क्रम में गांधीनगर में स्थित भाजपा कार्यालय के बाद पोस्टर लगाकर हार्दिक पटेल का स्वागत किया जा रहा है।पत्रकारों से बातचीत करते हुए हार्दिक पटेल ने कहा कि आज मैं एक नया अध्याय शुरू कर रहा हूँ। मैं एक छोटे सैनिक के रूप में काम करूंगा। हम हर 10 दिन में एक कार्यक्रम करेंगे जिसमें कांग्रेस से नाखुश विधायकों सहित लोगों को (भाजपा) शामिल होने के लिए कहा जाएगा. साथ ही हार्दिक ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी पूरी दुनिया का गौरव हैं।

विदित हो कि कुछ दिन पहले ही गुजरात के पूर्व कांग्रेस नेता हार्दिक पटेल (Hardik Patel) ने भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने को लेकर बड़ा बयान दिया है हार्दिक पटेल ने बताया है कि वह दो जून को भाजपा में शामिल होंगे। पटेल ने 18 मई को कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। राज्य में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले उनका यह कदम कांग्रेस के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है।

दरअसल, पटेल Hardik Patel 2019 में कांग्रेस में शामिल हुए थे। उन्हें 11 जुलाई 2020 को गुजरात प्रदेश कांग्रेस कमेटी का कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया था, हालांकि 2022 आते-आते उनका पार्टी से मोहभंग हो गया और इस्तीफा दे दिया। कांग्रेस से इस्तीफा देते वक्त हार्दिक पटेल पार्टी आलाकमान पर जमकर बरसे थे। उन्होंने सोनिया गांधी को पत्र लिखकर अपना इस्तीफा सौंपा था। इस पत्र में उन्होंने पार्टी को लेकर कई बातें कही थीं।

अपने इस्तीफे में हार्दिक ने लिखा था कि कांग्रेस पार्टी सिर्फ विरोध की राजनीति तक सीमित रह गई है जबकि देश के लोगों को विरोध नहीं बल्कि ऐसा विकल्प चाहिए जो उनके भविष्य के बारे में सोचता हो और हमारे देश को आगे ले जाने की क्षमता रखता हो।उन्होंने अपने त्यागपत्र में आगे लिखा था कि अयोध्या में राम मंदिर हो, सीएए-एनआरसी का मुद्दा हो, जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाना हो या जीएसटी लागू करने जैसे फैसले हों, देश लंबे समय से इनका समाधान चाहता था। लेकिन, कांग्रेस इसमें केवल बाधा बनने का काम करती रही। कांग्रेस का रुख केवल केंद्र का विरोध करने तक ही सीमित रहा।

Share:

Next Post

INDORE : स्वाइन फ्लू के तीन मरीज तो कोरोना के उपचाररत हो गए 45

Thu Jun 2 , 2022
इंदौर। कोरोना (corona) से पहले स्वाइन फ्लू (swine flu) ने भी जबरदस्त आतंक मचाया था और कई लोग इसकी चपेट में आए थे। अभी एक बार फिर स्वाइन फ्लू (swine flu)  के तीन मरीजों की पुष्टि हुई है। जिन क्षेत्रों से ये मरीज मिले हैं वहां आसपास के इलाकों का स्वास्थ्य विभाग (health department) ने […]